नामांकन के अंतिम दिन भूपेश बघेल सहित 61 ने भरा नामांकन, पाटन से अमित जोगी भी उतरे चुनावी मैदान में

30-10-23-1.jpg

– सीएम बघेल के साथ विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू भी रहे उपस्थित

दुर्ग। विधानसभा निर्वाचन-2023 के तहत सोमवार को पाटन विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नामांकन फार्म जमा किया। वहीं जनता कांग्रेस (जोगी) से अमित जोगी ने भी नामांकन जमा कर पाटन विधानसभा से चुनावी समर में उतर गए हैं। इन दोनों प्रत्याशियों के अलावा अंतिम दिन 30 नवंबर को जिले से 59 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

निर्वचान विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को पाटन विधानसभा से भूपेश बघेल कांग्रेस, मधुकांत जोहार छत्तीसगढ़, केहर प्रसाद खाण्डे, विजय बघेल, रामचरण यादव, रामचंद जांगले निर्दलीय, अजय चन्द्राकर आम आदमी पार्टी, अमित जोगी जनता कांग्रेस, अमित हिरवानी आप बी.एस. राउटे हमर राज, संदीप पाल गोण्डावाना गणतंत्र ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इसी प्रकार वैशाली नगर विधानसभा से अंजू सोनी, अजहर अली, शंकरलाल साहू, हरेन्द्र प्रसाद शाह, जी अशोक कुमार, सूबेदार सिंह, वशिष्ठ नारायण मिश्र, जयप्रकाश प्रसाद निर्दलीय ने नामांकन जमा किया।

 दुर्ग ग्रामीण विधानसभा से लक्ष्मी वर्मा कामेश्वर साहू, नारद राम साहू,  द्वारिका प्रसाद, राधेश्याम शोरी, गिरेन्द्र कुमार खाण्डे, कमलेश कुमार यादव, मनोज कुमार गायकवाड़ जुगल प्रसाद जोशी । दुर्ग शहर विधानसभा से वर्षा रितु यादव राष्ट्रीय हिन्दी एक्ता दल, अशोक ताम्रकार शक्ति सेना (भारत देश), मनहरण सिंह छेदईया गोण्डवाना गणतंत्र पार्टी, भारत भूषण सिन्हा निर्दलीय, राकेश साहू न्याय धर्म सभा, अजय झग्ग्र साहू, बालकिशन साहूू, सुनील बंजारे, सूर्य नारायण साहू, साजिद बेग, काशीराम कुर्रे, बंटी चौरे, नारायण प्रसाद यादव, सुरेश कुमार वर्मा निर्दलीय, जसमीत सिंह इंडिया प्रजाबंधु पार्टी, संजय दुबे जनता कांग्रेस (जे), रऊफ खान छत्तीसगढ़ स्वाभीमान मंच, पारसमणी चंदेल आजाद जनता पार्टी, राकेश साहू न्याय धर्म सभा नामांकन जमा किया।

भिलाई नगर विधानसभा से राम मनोहर अग्रवाल, आर शमुघावाले नायडू, मो.नसीम, उमा पाण्डे, धर्मेन्द्र निर्दलीय, पुष्पा मेरीसा इंडिया प्रजाबंधु पार्टी। अहिवारा विधानसभा से अरूण कुमार बाध्यकार, बालेश्वरी बाघ्यकार जोहार छत्तीसगढ़, संतोष कुमार बंजारे बसपा, संतोष कुमार जांगड़े इंडिया प्रजा बंधु पार्टी, रिति देशलहरा, ऋषि कुमार टंडन छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस, अमरदास नौरंगे शिवसेना बाला साहिब ने अपना नामांकन दाखिल किया।


scroll to top