वोरा को दुर्ग से सातवीं और देंवेद्र को भिलाई से दूसरी बार मौका, वैशाली नगर से मुकेश और अहिवारा से कोसरे पहली बार लड़ेंगे चुनाव

18-10-23-2.jpg

– छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने जारी की 53 प्रत्याशियों की सूची  

दुर्ग। कांग्रेस ने अपनी बहूप्रतिक्षित दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में छत्तीसगढ़ के 53 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की गई। लिस्ट के अनुसार दुर्ग शहर से सातवीं बार मौजुदा विधायक अरुण वोरा को टिकट दिया गया है। वहीं भिलाई नगर से विधायक देवेंद्र यादव को फिर से मौका देते हुए कैंडिडेंट बनाया गया है। इस बार दो नए चेहरों का भी विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी गया है, जिसमें मुकेश चंद्राकर और निर्मला कोसरे का नाम शामिल है। भिलाई जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर को वैशाली नगर से और भिलाई चरोदा निगम मेयर निर्मला कोसरे को अहिवारा से टिकट दिया गया है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने नवरात्र के प्रथम दिन पहली सूची जारी कीई थी। जिसके बाद से दूसरी सूची का बेसब्री का इंतजार किय जा रहा था। टिकट की उम्मीद लगाए बैठे दावेदारों के अलावा मतदाताओं को भी इस सूची का इंतजार था ताकि चुनाव लड़ने वालों प्रत्याशियों की तस्वीर साफ हो सके। वहीं कांग्रेस संगठन ने भी एक-एक सीटों पर मंथन करने में कवायद नहीं छोड़ी थी। जिसके बाद तमाम अटकलों को विराम लगाते हुए एआईसीसी महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा हस्ताक्षरित 53 प्रत्याशियों की सूची बुधवार की शाम जारी कर दी गई है। बताया जा रहा है कि दूसरी सूची में 8 विधायकों के टिकट काट अन्य दावेदों को अवसर दिया गया है।

पिछली बार 3 में कांग्रेस और 1 में भाजपा की जीत:-

यहां पर हम जिन चार सीटों की बात कर रहे हैं उनमें से 3 सीटें कांग्रेस ने और 1 सीट भाजपा ने 2018 के विधानसभा चुनाव में जीती थी। शहर से विधायक अरुण वोरा लगातार दो बार चुनाव जीतते आ रहे हैं। भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने 2018 में पहली बार चुनाव लड़ा था और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पांडेय को पराजित किया था। वैशाली नगर सीट पिछली बार भाजपा के पास थी। वहां से दिवंगत विद्यारतन भसीन ने कांग्रेस प्रत्याशी बीडी कुरैशी को हराया था। इसी प्रकार अहिवारा की बात करें तो यहां से मंत्री गुरु रुद्र कुमार चुनाव जीते थे लेकिन इस बार उन्हे नवागढ़ से टिकट दिया गया है और निर्मला कोसरे पर पार्टी ने विश्वास जताया है।

जानिए कहां से मिली किसे टिकट:-


scroll to top