– एक बार फिर भारत की आकर्षि ने अपने से ज्यादा वरियता प्राप्त खिलाड़ी को दी शिकस्त
– वूमेन्स सिंग्लस में पीवी सिंधु और आकर्षि कश्यप कर रही भारत का प्रतिनिधित्व
दुर्ग। भारत की अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी आकर्षि कश्यप ने डेनमार्क ओपन 2023 में जीत के साथ अपने टूर्नामेंट सफर का आगाज किया है। टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में ही आकर्षि ने जर्मनी की खिलाड़ी योन ली को शिकस्त दे कर उम्दा खेल का उदारहण प्रस्तुत किया है। 55 मीनट तक चले संघर्षपूर्ण मैच में आकर्षि ने जर्मन खिलाड़ी को 21-10, 20-22, 12-21 से पराजित किया। खास बात यह है कि यह कमाल आकर्षि ने अपने से ज्यादा वरियता वाले खिलाड़ी को हराकर किया है। जर्मनी की योन ली का वर्ल्ड रैंक आकर्षि से हायर है। उनका वर्ल्ड रैंक 26 है।
उल्लेखनीय है कि डेनमार्क के ओडेंस शहर में 17 से 22 अक्टूबर तक डेनमार्क विक्टर ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में भारत की तरफ से वूमेन्स सिंगल्स में पीवी सिंधु और आकर्षि कश्यप खेल रही हैं। आकर्षि रिजर्व लिस्ट से प्रमोट हुई हैं। पहले राउंड का मैच जीतने के बाद अब आकर्षि का अगला राउंड का मैच थाईलैंड की सुपानिदा कैथोंग से होगा। भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने स्कॉटलैंड की क्रिस्टी गिलमौर को हराया ।