आईआईटी भिलाई में ‘एक तारीख एक घंटा’ अभियान का आयोजन

2-10-23-1-1-scaled.jpeg

-स्वच्छता ही सेवा 2023 के तहत सभी ने ली स्वच्छता की शपथ

दुर्ग। आईआईटी भिलाई में 1 अक्टूबर सुबह 10 बजेस्वच्छता ही सेवा 2023 के तहत एक तारीख एक घंटाअभियान काआयोजन किया गया। इस अभियान में संस्थान के विद्यार्थियों, संकाय सदस्यों, कर्मचारियों एवं खपरी ग्राम के शासकीय विद्यालय के विद्यार्थियों, अध्यापकों एवं ग्रामीणों की व्यापक जनभागीदारी देखी गई। गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर उन्हें स्वछांजलि दी गयी। इस अभियान के तहत सभी को परिसर और उसके आस पास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने हेतु शपथ दिलाई गयी । 

परिसर में तालाब के आस पास के क्षेत्र को कचरा मुक्त बनाने के उद्देश्य से संस्थान में एक स्वच्छता अभियान का आयोजन किया। इस अभियान में लोगों की व्यापक भागीदारी देखी गई, जो स्वच्छता ही सेवा 2023 के तहतएक तारीख एक घंटाअभियानके प्रति उनके उत्साह को दर्शाता है। यह अभियान हमारे देश को स्वच्छ, सुरक्षित और बेहतर वातावरण की ओर बढ़ने हेतु प्रतिबद्ध करता है।

इस अभियान में आईआईटी भिलाई के प्रशासनिक सलाहकार सुभाष पाण्डेय, उपकुलसचिव अशोक गुप्ता, संकाय प्रभारी (DoRD) प्रोफेसर संतोष बिस्वास एवं अन्य संकाय सदस्य, कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे । इस अभियान के सफल आयोजन में संस्थान के निदेशक प्रोफेसर राजीव प्रकाश का सम्पूर्ण मार्गदर्शन रहा ।


scroll to top