गांधी जयंती पर प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के नेतृत्व में दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में निकालेगी भरोसा यात्रा


 दुर्ग। 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी  आदेशानुसार प्रदेशभर में भरोसा यात्रा निकाली जाएगी। भरोसा यात्रा दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में प्रदेश के गृहमंत्री एवं स्थानीय विधायक ताम्रध्वज साहू के  नेतृत्व में ग्राम नगपुरा में प्रातः 10 बजे से भरोसा यात्रा  निकलेगी। इस संबध में  जोन/सेक्टर/बुथ प्रभारी की बैठक आहूत की गई। जिसमें  सभी को  इस यात्रा के  तहत प्रभारी नियुक्त किया गया। इस यात्रा के दौरान प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत किए गए जनकल्याणकारी विकास कार्यों को जन जन तक पहुंचाएगी। वहीं भाजपा सरकार द्वारा अपने विगत 15 वर्षों के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ व छत्तीसगढ़वासियों के साथ किये गये छल से आमजनता को अवगत कराया जाएगा। कार्यक्रम, यात्रा के दौरान नुक्कड़ सभा एवं मोटर साइकिल रैली करते हुए आमसभा के रूप में समापन किया जाना है।

गौरतलब हो कि कांग्रेस शासन काल मे दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के शहरी  व ग्रामीण क्षेत्र मे विगत 5 वर्ष मे 4 हजार करोड़ से भी अधिक लागत से विभिन्न विकास कार्य हुए है जिसमें योजना बद्ध ढंग से शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, स्वरोजगार, महिला सशक्तिकरण के साथ सड़क, पुल, पुलिया व स्टापडेम सहित विभिन्न अधो संरचना का कार्य हुआ है। जो अपने आप में एक अलग उपलब्धि है। इन्हीं उपलब्धि के साथ शासन की योजनाओं को जन जन तक पहुचाने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि एवं आमजन सम्मिलित होगें।

यात्रा नगपुरा से प्रारंभ होकर अंजोरा ख, निकुम, अंडा, मंचादुर, उतई, उमरपोटी, नेवई, मरोदा, रूआबांधा, बाजार चौक दशहरा मैदान रिसाली में शाम 4 बजे समाप्त होगी, जहां आम सभा का आयोजन किया गया है।

बैठक में प्रमुख रूप से  प्रदेश कांग्रेस महामंत्री जितेन्द्र साहू,चुनाव प्रभारी दुर्ग ग्रामीण एवं संयुक्त महामंत्री प्रदेश कांग्रेस प्रभारी- झुमुक लाल साहू, विधायक प्रतिनिधि केशव बंटी हरमुख, भरोसा यात्रा प्रभारी टिकेश्वरी लाल देशमुख, जोन प्रभारी रिवेन्द्र यादव, जिला कांग्रेस सचिव प्रदीप चंद्राकर, अध्यक्ष जनपद पंचायत, दुर्ग देवेन्द्र देशमुख, कृषि उपज मंडी सदस्य तारकेश्वर चंद्राकार सहित दुर्ग ग्रामीण ब्लाक कांग्रेस के जोन, सेक्टर, बुथ एवं क्षेत्रीय यात्रा प्रभारी मौजुद थे।


scroll to top