जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर शहर में शान से निकला जुलूसे मुहम्मदी, जगह-जगह लंगर और सम्मान समारोह भी हुए

28-9-23-1.jpg

-फहराया परचमे इस्लाम, बुलंद हुई नारा-ए-तकबीर की सदा

भिलाई। पैगम्बर हजरत मुहम्मद की यौमे पैदाइश (जन्मदिन) पर जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर गुरुवार को शहर में जुलूसे मुहम्मदी निकला। इस दौरान जगह-जगह लंगर हुए और समाज के अलग-अलग तबके का सम्मान भी किया गया। मस्जिदों, मदरसों और ईदगाहों में सुबह की शुरूआत परचमे इस्लाम फहराने के साथ हुई। इस दौरान नारा-ए-तकबीर अल्लाहो अकबर और नारा-ए-रिसालत या रसूल अल्लाह की सदाओं से आसमां गूंज उठा।

इसके बाद शहर के अलग-अलग हिस्सों में जुलूसे मुहम्मदी निकला। ईद मिलादुन्नबी का मुख्य जुलूस दोपहर बाद निकला। जो शहर के विभिन्न हिस्सों की गश्त करते हुए सेक्टर-6 जामा मस्जिद पहुंचा। यहां शाम को मगरिब की नमाज से पहले परचमे इस्लाम फहराया गया।

जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर जुलूस ए मोहम्मदी की शुरूआत दोपहर में गौसिया मस्जिद कमेटी कैंप-1  से दोपहर 2:00 बजे हुई। जिसकी कयादत सैयद अदनान शरीफ किछौछा मुकद्दसा ने की। वहीं मद्दाहे रसूल सैयद तेग अली नागपुरी, हाजी तहसीन सलीम राजनांदगांव के अलावा शहर की तमाम मस्जिदों के ईमाम सहित मस्जिद कमेटियों के ओहदेदार व जनमानस बड़ी तादाद में मौजूद थे।

जुलूस लिंक रोड होता हुआ कैंप-2 रजा जामा मस्जिद पहुंचा, जहां से मदरसा रोड से शीतला काम्पलेक्स नंदिनी रोड फिर ओवर ब्रिज से पार कर 4:00 बजे इक्विपमेंट (मुर्गा) चौक पहुंचा। यहां खुर्सीपार जोन-1,2 और 3 से आने वाली अंजुमन भी शामिल हुईं। फिर सेंट्रल एवेन्यू से सेक्टर 5 चौक होते हुए शाम 5:30 बजे सेक्टर-6 जामा मस्जिद के ईदगाह मैदान में पहुंचकर पूरा हुआ। जहां परचमे इस्लाम फहराया गया। भिलाई नगर मस्जिद ट्रस्ट की ओर से बाद नमाजे मगरिब जामा मस्जिद सेक्टर 6 में रहमते आलम कॉन्फ्रेंस रखी गई ।

जिसकी कयादत हजरत अल्लामा मौलाना सैयद अदनान अशरफ अशरफ उल जिलानी किछौछा शरीफ ने की। वहीं मेहमान-ए-खुसूसी सदरुलवरा मिस्बाही कादरी किबला उस्ताद अरबी यूनिवर्सिटी अल जमीअतुल अशरफिया मुबारकपुर आजमगढ़ थे। यह कॉन्फ्रेंस जेरे सरपरस्ती सैयद मोहम्मद अजमलुद्दीन हैदर साबिक इमाम जामा मस्जिद सेक्टर 6 और जेरे सदारत इकबाल अंजुम हैदर इमाम खतीब जामा मस्जिद सेक्टर 6 हुई।

मदरसे के बच्चों का हुआ इस्तकबाल:-

सेक्टर-7 मदरसे में ईद मिलादुन्नबी पर खास आयोजन हुए। यहां भी सुबह परचमे इस्लाम फहराया गया और जुलूस निकला। यह जुलूस पूरे सेक्टर-7 में गश्त करते हुए मदरसा लौटा। जहां परचमे इस्लाम फहराया गया और फातिहा हुई। यहां सामाजिक सेवा संस्थान अल मदद वेलफेयर सोसाइटी ने भिलाई के अलग-अलग मदरसे में तालीम हासिल कर रहे बच्चों को इस्तकबाल किया। इस दौरान सोसाइटी की प्रेसिडेंट अंजुम अली, कौसर खान, शाहीन खान, शबाना खान, फरीदा अली, नीलोफर, एसएन बी, रुखसाना सिद्दीकी, रेहाना खान, फरहीन, शम्शुन सहित अन्य लोगों ने अपनी भागीदारी दी।

जलसा सीरत-उन-नबी 29 को :-

जश्ने ईद मिलादुन्नबी के आयोजनों के सिलसिले में जमाअत-ए-इस्लामी हिंद भिलाई नगर की ओर से जलसा सीरत-उन-नबी 29 सितंबर शुक्रवार की शाम 6:30 बजे से ग़ालिब मेमोरियल स्कूल सेक्टर-6 में रखा गया है। जिसमें मेहमान-ए-खुसूसी मुफ्ती मुहम्मद सुहैल कासमी, मुफ्ती दारुल कजा मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड भिलाई होंगे। जलसे की सदारत मौलाना आजाद कॉलेज औरंगाबाद महाराष्ट्र के प्रोफेसर वाजिद अली करेंगे।

पुलिस अफसर व जनप्रतिनिधि शामिल हुए जुलूस में:-

गौसिया मस्जिद कमेटी कैंप 01 द्वारा जुलूस ए मुहम्मदी में पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के अलावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव, नगर पुलिस अधीक्षक छावनी आशीष बंछोर, पार्षद पीयूष मिश्रा, राम उपकार तिवारी और भाजपा नेता राजेश चौधरी सहित अन्य भी शामिल हुए।  करबला कमेटी के गुलाम सैलानी, गौसिया मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा मुकीम बेग, अब्दुल रब सिद्दीकी अलाउद्दीन, कैप्टन जमाल सहित अन्य ने इन सभी का इस्तकबाल किया।


scroll to top