-दुर्ग जिले के मिली चार खेलों की मेजबानी
– दुर्ग व भिलाई के विभिन्न ग्राउंड में होगी स्पर्धा
दुर्ग। राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता-2023 के अंतर्गत 28 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक भिलाई नगर दुर्ग के विभिन्न खेल मैदानों में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान चार खेलों का आयोजन दुर्ग व भिलाई के विभिन्न मैदानों में होगा। लान टेनिस में 14,17,19 वर्ष के बालक-बालिका, कुरास में 14,17,19 वर्ष के बालक-बालिका, बाक्सिंग में 14,17,19 वर्ष के बालक, योगा में 14,17,19 वर्ष के बालक-बालिका और फुटबाल में 19 वर्ष के बालक-बालिका खेलों का आयोजन होना है।
जिला शिक्षा अधिकारी अभय कुमार जायसवाल से मिली जानकारी अनुसार प्रतियोगिता में दुर्ग, बस्तर, बिलासपुर, सरगुजा और रायपुर संभाग के लगभग 1275 स्कूली खिलाड़ी बच्चे तथा लगभग 200 ऑफिशियल हिस्सा लेंगे। लान टेनिस खेल भिलाई हॉटल के बगल में लान टेनिस कोर्ट में, कुरास रूंगटा पब्लिक स्कूल कुरुद में, योगा सेक्टर 2 भिलाई विद्यालय के सभागार में, बाक्सिंग जेआरडी दुर्ग में, बालिका फुटबाल एमजीएम स्कूल सेक्टर 6 में और बालक फुटबाल टर्फ फुटबाल मैदान मरौदा सेक्टर में आयोजित किया जाएगा।
खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन 28 सितंबर को सेक्टर-2 भिलाई विद्यालय के खेल मैदान पर सुबह 11 बजे देवेन्द्र यादव विधायक भिलाई के मुख्य आतिथ्य में होगा और अध्यक्षता नीरज पाल महापौर नगर पालिक निगम भिलाई करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रुप में गिरीवर बंटी साहू सभापति नगर पालिक निगम भिलाई और आदित्य सिंह एमआईसी सदस्य नगर पालिक निगम भिलाई उपस्थित रहेंगे।