भिलाइयंस ने बोला भिलाई का अधिकार है पी .जी .आई

24-9-23-1.jpg

भिलाई विकास मंच और हिंदू युवा मंच के संयुक्त पहल पर जन चौपाल का आयोजन

दुर्ग। पंडित जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र,सेक्टर 9 का उन्नयन पीजीआई के रूप करने की मांग को लेकर भिलाई विकास मंच एवं हिंदू युवा मंच के संयुक्त पहल पर जन चौपाल का आहवान किया गया। जन चौपाल के माध्यम से पंडित जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र को स्नातोत्कार चिकित्सीय महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र को पीजीआई के रूप में विकसित होने पर आमजनमानस को होने वाले लाभ से अवगत करया गया। साथ ही सेक्टर अस्पताल की स्थिति को दयनीय स्थिति के बारे में चर्चा की गई ।

नितेश मिश्रा संयोजक भिलाई विकास मंच ने कहा कि यदि पंडित जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र का उन्नयन यदि पी.जी.आई के रूप में किया जाता है तो इसका लाभ भिलाई-दुर्ग के आम जनमानस को मिलने के साथ साथ पूरे प्रदेश को सस्ती और अच्छी चिकित्सा का लाभ मिल सकेगा। साथ ही साथ प्रदेश मेडिकल स्नातक छात्रों को स्नातोत्कर की पढ़ाई के लिए अन्य प्रदेशों की ओर नहीं ताकना पड़ेगा।

डॉक्टर जय तिवारी पूर्व आई एम ए अध्यक्ष दुर्ग जिला ने कहा यदि सेक्टर 9 अस्पताल को पी जी आई के रूप में विकसित किया जाता है तो सम्पूर्ण राष्ट्र में भिलाई अपनी उत्कृष्ठ चिकित्सा व्यवस्था के लिए जाना जाएगा, सेक्टर 9 अस्पताल जो कई मिल के पत्थर  तय कर चुका है वो पुनः अपने स्वर्णिम  दौर में लौट आएगा।

पूर्व उप महाप्रबंधक गुरदीप सिगार ने सेक्टर अस्पताल के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए वर्तमान में अस्पताल का उन्नयन पीजीआई के रूप में होने पर होने वाले लाभ के बारे में आम जनमानस के मध्य अपने विचार रखे।

जनचौपाल में आभार प्रदर्शन हिंदु युवा मंच के अमित पुरोहित ने किया। इस दौरान प्रमुख रूप से गोविंद राज नायडू संयोजक हिंदू युवा मंच, पार्षद अरुण सिंह ,बीएल शराफ पूर्व उप महाप्रबंधक भिलाई इस्पात संयंत्र, सुरेंद्र जैन ,भावना दिवाकर सखी संगवारी मंच ,अशोक जैन, राधाकांत पांडे पूर्व श्रमिक नेता, उज्ज्वल दत्ता अध्यक्ष भिलाई वर्कर्स यूनियन, अनीता सिंह , विजय शुक्ला, अनिल मिश्रा, एस मोहन, अमरजीत सिंह चहल , सौरव जयसवाल, दिनेश साहू युवा अध्यक्ष दुर्ग जिला साहू संघ, उदय सिंह आदि उपस्थित थे।


scroll to top