मुख्यमंत्री ने भिलाई में किया तारामंडल, इंडोर स्टेडियम और बीपीओ सेंटर का उद्धाटन

19-9-23-2.jpg

सीएम भूपेश बघेल ने दी नगर निगम भिलाई को 65 करोड़ 75 लाख रूपए लागत की 48 विकास कार्याें की सौगातें

दुर्ग। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नगर निगम भिलाई अंतर्गत सेक्टर 01 नेहरू सांस्कृतिक भवन में मंगलवार को आयोजित आभार सम्मेलन में शिरकत करने के पूर्व यहां पर 65 करोड़ 75 लाख 12 हजार रूपए लागत के 48 कार्यों का लोकार्पण/भूमिपूजन किया। जिसमंे 22 करोड़ 50 लाख 28 हजार रूपए लागत के 19 कार्यों का लोकार्पण तथा 43 करोड़ 24 लाख 84 हजार रूपए लागत के 29 कार्यांे का भूमिपूजन शामिल है। इसके साथ ही सीएम भूपेश बघेल ने भिलाई में नवनिर्मित तारामंडल, इंडोर स्टेडियम और बीपीओ सेंटर का उद्धाटन। सीएम ने नेहरू नगर चौक शहीद स्मृति स्थल में शहीद परिवारों से भेंट मुलाकात कर पं जवाहर लाल नेहरू की मूर्ति का अनावरण और चौक सौंदर्यीकरण का अवलोकन भी किया। उन्होंने यहां पर शहीदों को सम्मान में राष्ट्रीयध्वज फहराया। इस अवसर पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, विधायक देवेंद्र यादव, महापौर नीरज पाल, जिला सहकारी बैंक दुर्ग के अध्यक्ष राजेंद्र साहू, कांग्रेस जिलाध्यक्ष भिलाई मुकेश चंद्राकर, पीसीसी सचिव अय्युब खान सहित अन्य जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

आभार सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी को गणेश चतुर्थी की बधाई दी। सीएम ने कहा  भिलाई हमारा मिनी भारत कहलाता है। हर धर्म, हर भाषा के लोग प्रेम से यहां एक साथ रहते हैं। भिलाई की अपनी समस्याएं हैं। भिलाई को भी रोजगार, विकास के लिए जूझना पड़ा है। जब प्लांट को यहां जमीन दी गई थी तो इन्हें कम्युनिटी डेवलपमेंट के लिए दी गई थी ताकि यहां स्वास्थ्य, शिक्षा, मूलभूत सुविधाओं का विकास कर रहे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। यहां के लोग लगातार संघर्ष करते हुए, आपके जीवनभर की कमाई आपने भिलाई स्टील प्लांट को दे दिया, लेकिन आपको हक़ नहीं मिला। आपके मेहनत के वजह से और यहां के जनप्रतिनिधि की वजह से आज लगभग 500 लोगों की रजिस्ट्री हो गई है। प्लांट यदि राज्य सरकार को वापस कर दे तो जमीन का मालिकाना हक आपका हो जाएगा। आज 23 साल बीत गया। अब आपको आपकी जमीन वापस मिलेगी। आपको बिजली बिल हाफ योजना का लाभ मिल रहा है। चाहे पेयजल हो, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल हो, सबका लाभ आप सभी को मिले। यही मैं कहना चाहता हूं। हमने टाटा के साथ एमओयू किया ताकि हमारी आईटीआई को अपडेट किया जा सके। इससे 10 हजार से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिलेगा। हम लगातार नौकरियां दे रहे हैं, हमने लगभग 20 हजार शिक्षकों की भर्ती की। हम लगातार आपके विकास के लिए काम कर रहे हैं।

नेहर नगर में बना 2 करोड़ का तारामण्डल:-

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नगर निगम भिलाई के नेहरू नगर 2 करोड़ रूपए के लागत से नवनिर्मित तारामण्डल का लोकार्पण किया। यह तारामण्डल शहरवासियों को ब्रम्हांड में होने का अहसास कराएगा। मुख्यमंत्री ने नगरवासियों एवं स्कूली बच्चों के साथ तारामण्डल के विहंगम दृश्यों का अवलोकन भी किया

खुर्सीपार में इंडोर स्टेडियम का लोकार्पण:-

मुख्यमंत्री ने खुर्सीपार में नवनिर्मित इंडोर स्टेडियम (मिनी) का लोकार्पण किया। 3 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित इस स्टेडियम में बैडमिटन कोर्ट, 2 नग वुडन फ्लोरिंग, टेबल टेनिस के तीन कोर्ट, कैरम रूम, 3 बोर्ड शतरंज और एक हाल बनाए गए हैं।  इंडोर स्टेडियम से अब खिलाड़ियों को खेलने की बेहतर सुविधाएं मिलेगी। मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों से खेल के संबंध में रू-ब-रू चर्चा किया।

बीपीओ सेंटर में युवाओं से सीएम ने की चर्चा:-

मुख्यमंत्री बघेल ने खुर्सीपार में 7 करोड़ की लागत से नवनिर्मित बीपीओं सेंटर का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने सेंटर में युवाओं से चर्चा करते हुए अवगत कराया कि सरकार युवाओं के लिए रोजगार हेतु निजी संस्थाओं को आगे ला रही है। जिससे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकें। ज्ञात हो कि भिलाई के इस बीपीओ संेटर के माध्यम से लगभग 700 युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।


scroll to top