आधी रात ढाबा से खाकर लौट रहे थे, पिकअप शिवनाथ नदी में गिरी, सभी पांच लोग डूबे

6-9-23-2.jpg

-बड़ी पुल की बजाय छोटी का किया उपयोग और हुआ हादसा

-बुधवार को एसडीआरएफ व पुलिस की संयुक्त टीम ने गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला शव

दुर्ग। राजनांदगांव क्षेत्र के ढाबा से खाना खाकर लौट रहे बोरसी निवासी पुरुष सहित पांच लोग शिवनाथ नदी में डूब गए। नदी गिरी वाहन में एक पुरुष, एक महिला सहित तीन बच्चियां सवार थे। पुलिस ने चार लोगों का शव बरामद कर लिया है और अब भी एक बच्ची मिसिंग है। उसकी तलाश जारी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वाहन क्रमांक CG 07 CN 0860 बोलेरो पिक अप में सवार पांचों मृतक मंगलवार की रात्रि करीब 12.30 बजे केजीएन ढाबा राजनांदगांव से खाना खाकर वापस दुर्ग की तरफ लौट रहे थे। इसी बीच शिवनाथ नदी में बड़े ब्रिज के बजाय छोटे ब्रिज से नदी पार कर ही रहे थे कि गाड़ी नदी में गिर गई और इसमे सवार सभी लोग डूब गये। बुधवार की सुबह एसडीआरएफ व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने गोताखोरों की मदद से वाहन को नदी से बारह निकाला। वाहन मृतक ललित कुमार साहू पिता हरिचंद साहू 

निवासी बोरसी दुर्ग चला रहा था। पिकअप में सवार अन्य लोगों की शिनाख्ती तामेश्वरी देशमुख पति गिरीश देशमुख उम्र 33 वर्ष, कुमारी यश लक्ष्मी उम्र 13 साल, कुमारी कुमुद उम्र 7 साल और कुमारी गरिमा उम्र 11 साल के रुप में हुई है। इनमें से कुमारी गरिमा की बॉडी अब तक नहीं मिली है।

बताया जा रहा है कि मृतक ललित कुमार साहू मुल रुप से सकरौद गुंडरदेही का निवासी है और बोरसी में अपने परिवार के साथ रहता था। बोरसी में वह अपनी पत्नी और दो बेटों के साथ रहता था। वह किसी के पास नौकरी करता था और शिवनाथ नदी से बरामद वाहन भी उसकी नहीं थी।


scroll to top