दुर्ग शहर से इस बार छात्रसंघ की भी दावेदारी, एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू साहू ने दिया आवेदन

22-8-23-3-scaled.jpg

समर्थकों के साथ राजीव भवन पहुंचे, कहा- ‘ए दारी युवा मन के बारी’

दुर्ग। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने प्रत्याशियों से 22 अगस्त तक आवेदन लेना निर्धारित किया था। ब्लाक स्तर पर आवेदन जमा कर कांग्रेसियों द्वारा टिकट के लिए अपने दावेदारी प्रस्तुत की जा रही थी। अंतिम दिन एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू साहू ने एनएसयूआई कार्यकर्ता के साथ राजीव भवन दुर्ग पहुंचकर दुर्ग शहर विधानसभा में कांग्रेस पार्टी से उम्मीदवार के लिए दावेदारी पेश की। सोनू साहू के आवेदन से दुर्ग शहर में भी टिकट के लिए युवाओं की दावेदारी सामने आई है। एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू साहू एनएसयूआई के सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ मंगलवार को राजीव भवन जिला कांग्रेस कार्यालय दुर्ग पहुंचे और छात्र व युवाओं की शक्ति का प्रदर्शन किया। दुर्ग शहर विधानसभा से टिकट के लिए युवाओं के मजबूत समर्थन के साथ सशक्त दावेदारी पेश करते हुए सोनू साहू ने अपना आवेदन दुर्ग ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पश्चिम के अध्यक्ष राजकुमार साहू  के समक्ष प्रस्तुत किया। इस दौरान उनके समर्थक यह कहते नजर आए…

 हो गेहे पूरा तैयारी,

ऐ दारी युवा मन के बारी,

दुर्ग ले करे हन दावेदारी !!

गौरतलब है कि सोनू साहू एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष होने के साथ छात्र राजनीति में लगभग 12 सालों से सक्रिय हैं। इसके साथ ही साहू समाज के युवा प्रकोष्ठ संगठन में जिला व प्रदेश पदाधिकारी के रूप सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते आए हैं। 2012 से छात्र राजनीति में जुड़कर छात्र संघ कॉलेज अध्यक्ष, दुर्ग जिला महासचिव व जिला कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में अपना दायित्सव निभागया है। भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के सानिध्य में रहकर लगातार कांग्रेस पार्टी के सदस्य के रूप में कार्य करते आ रहे हैं। सोनू एक आधुनिक शिक्षा से  शिक्षित आवेदक के रुप में सामने आ रहे है। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के साथ ही बीए स्नातक कि पढ़ाई पूरी कर चुके हैं। छात्र राजनीति में कॉलेज अध्यक्ष के रूप में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई से जुड़कर छात्रहित व जनसरोकार के मुद्दों को लेकर लगातार सक्रियता से कार्य करते आ रहे हैं। इसी के चलते शहरी इलाकों के छात्र छात्राओं के बीच तेजतर्रार छात्र नेता के रूप में जाने जाते हैं।

मीडिया से चर्चा करते हए सानू साहू ने कहा कि भूपेश सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं के चलते छतीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार मजबूत स्थिति में दिख रही है। युवा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हमेशा छग में एनएसयूआई के कार्यकर्ता को समय समय पर राजनीति के क्षेत्र में अनेक जिम्मेदारी देकर अवसर प्रदान किए है। इसी विश्वास के साथ मैने भी दुर्ग शहर विधानसभा क्षेत्र से अपनी दावेदारी के लिए आवेदन पेश किया है।


scroll to top