दुर्ग शहर से दावेदारी का खाता खुला, सभापति राजेश यादव ने टिकट के लिए दिया आवेदन

28-8-23-1.jpg

– सादगी के साथ पश्चिम ब्लाक अध्यक्ष के समक्ष आवेदन किया प्रस्तुत

दुर्ग। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने प्रत्याशियों से 22 अगस्त तक आवेदन लेना निर्धारित किया है। ब्लाक स्तर पर आवेदन जमा कर कांग्रेसियों द्वारा टिकट के लिए अपने दावेदारी प्रस्तुत की जा रही है। अंतिम तारीख के एक दिन पूर्व ही 21 अगस्त को दुर्ग नगर निगम के सभापति राजेश यादव ने दुर्ग शहर विधानसभा से टिकट के लिए अपना आवेदन पश्चिम ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजकुमार साहू के समक्ष प्रस्तुत किया। पूर्व दिग्गज छात्र नेता और युवाओं के प्रेरणाश्रोत के रुप में जाने जाने वाले राजेश यादव के आवेदन के पश्चात दुर्ग शहर विधानसभा से दावेदारी का खाता खुल गया है।

गौरतलब है कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेश यादव विगत 40 वर्षों से दुर्ग क्षेत्र की राजनीति में सक्रीय हैं। उन्होंने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत 1983 में साइंस कॉलेज दुर्ग का निर्वाचित सचिव बन कर की थी। 1984 में युवा विद्यार्थियों फिर उन्हें बड़ी जिम्मेदारी देते हुए साइंस कॉलेज दुर्ग का अध्यक्ष बनाया। 1987 में सुराना विधी महाविद्यालय दुर्ग के अध्यक्ष निर्वाचित हुए। इसे देखते हुए कांग्रेस संगठन ने भी उन पर विश्वास जताया और एनएसयूआई, युवा कांग्रेस और कांग्रेस पार्टी में कई प्रमुख जिम्मेदारी सौंपी। 2019 में  ठेठवार पार वार्ड 6 से पार्षद चुनाव जीतने के बाद 2020 से अब तक वे नगर पालिक निगम दुर्ग में सभापति का दायित्व निभाते आ रहे हैं।  

संगठन में पद:-

 1985 – शहर जिला युवा कांग्रेस के संयुक्त मंत्री

 1987 से 1994 – जिला एनएसयूआई के अध्यक्ष

1994 से 1997- अध्यक्ष, जिला युवा कांग्रेस

2017 से 2020- प्रदेश सचिव, प्रदेश कांग्रेस कमेटी

पार्टी जिसपर भरोसा जताएगी उसका साथ देंगे- राजेश यादव

मीडिया से चर्चा करते हुए सभापित राजेश यादव ने कहा कि कांग्रेस संगठन ने सभी को टिकट के लिए आवेदन करने का संवैधानिक अधिकार दिया है, इसे किसी के भी व्यक्तिगत विरोध के रुप में नहीं देखा जाना चाहिए। संगठन मुझे टिकट देकर भरोसा जताता है तो हम इस पर पूरी तरह खरा उतरेंगे और बेहतर परिणाम लाकर दिखाएंगे। अगर किसी और कोई भी टिकट देगी तो भी उसका पूरा साथ देंगे और पार्टी की जीत सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे।


scroll to top