-गाजे-बाजे के साथ सैकड़ों युवा समर्थन में पहुंचे राजीव भवन
ब्लाक अध्यक्ष को सौंपा अपना आवेदन
दुर्ग। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने प्रत्याशियों से 22 अगस्त तक आवेदन लेना निर्धारित किया है। ब्लाक स्तर पर आवेदन जमा कर कांग्रेसियों द्वारा टिकट के लिए अपने दावेदारी प्रस्तुत की जा रही है। इसी क्रम में अंतिम तारीख के एक दिन पूर्व ही 21 अगस्त को दुर्ग ग्रामीण विधानसभा से टिकट के लिए युवा कांग्रेस (दुर्ग ग्रामीण) अध्यक्ष जयंत देशमुख ने अपना आवेदन ब्लाक अध्यक्ष नंद कुमार सेन को सौपा। जयंत देशमुख आवेदन देने सैकड़ों युवाओं के साथ रैली के रूप में राजीव भवन दुर्ग पहुंचे। बाजे गाजे व आतिशबाजी के साथ समर्थक युवाओं ने अपना जोश प्रदर्शित किया।
उल्लेखनीय है कि 2015 में जिला पंचायत चुनाव में सबसे कम उम्र में जिला पंचायत चुनाव जीतने वाले जयंत देशमुख आज युवाओं के रोल मॉडल बने हुए हैं। जयंत देशमुख की युवाओं में अच्छी पकड़ है इसी का परिणाम है कि आज जब वे आवेदन जमा करने राजीव भवन पहुंचे तो बड़ी संख्या में युवाओं का काफिला साथ था। जयंत के साथ साथ युवा कांग्रेस नेता धर्मेश देशमुख ने भी अपना आवेदन जमा किया और आगामी विधानसभा चुनाव में दुर्ग ग्रामीण से कांग्रेस की टिकट के लिए युवा वर्ग से प्रबल दावेदारी प्रस्तुत की। इस दौरान उनके समर्थक युवा ‘भूपेश है तो भरोसा है’ का नारा भी लगाए।
पंद्रह वर्षों से हूं कांग्रेस पार्टी का सिपाही-जयंत
जयंत देशमुख ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि वे विगत 15 वर्षों से कांग्रेस पार्टी के विभिन्न पदों पर रहकर कांग्रेस पार्टी की रीति नीति से अपना दायित्व निर्वहन कर रहे हैं। वर्ष 2015 से 2020 तक जिला पंचायत सदस्य रहे हैं और उसके पहले किसान कांग्रेस, युवा कांग्रेस एवं प्रदेश युवा कांग्रेस के पदाधिकारी रहे हैं साथ ही जिला कांग्रेस कमेटी में भी अपना दायित्व निभाए हैं। जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा युवा कांग्रेस का प्रभारी भी रहे हैं और अभी वर्तमान में दुर्ग ग्रामीण जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष हैं। इस सब को देखते हुए अपनी कांग्रेस पार्टी से उनका टिकट का दावा करना तर्कसंगत है।