– एआईसीसी द्वारा जारी की गई कमेटी में शामिल 39 सदस्यों की सूची
-सूचना मिलते ही शुभचिंतकों व कार्यकर्ताओं के बीच दौड़ पड़ी खुशी की लहर
दुर्ग। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्यों की सूची जारी कर दी है। एआईसीसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को 39 सदस्यीय कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की घोषणा की, जिसमें छत्तीसगढ़ से गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को शामिल किया गया है वहीं, सांसद फूलो देवी नेताम को स्थायी आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। 32 स्थाई आमंत्रित सदस्य के अलावा 9 विशेष आमंत्रित सदस्य, यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस और सेवा दल के अध्यक्षों को भी जगह दी गई है। सीडब्ल्यूसी में मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, ताम्रध्वज साहू, एके एंटनी, अधीर रंजन चौधरी, दिग्विजय सिंह, आनंद शर्मा समेत कुल 39 नेता शामिल हैं। पहली बार सचिन पायलट, शशि थरूर, अशोक चव्हाण, दीपक बावरिया को भी शामिल किया गया।
कांग्रेस पार्टी ने नेशनल वर्किंग कमेटी में दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को शामिल करने की घोषणा से उनके समर्थको में खुशी की लहर दौड़ गई है। छत्तीसगढ़ के असेंबली चुनाव के एन पहले ताम्रध्वज साहू को पार्टी नेतृत्व से बड़ा ईनाम मिला है और माना जा रहा है कि इससे ताम्रध्वज साहू प्रदेश में कांग्रेस की राजनीति में पहले से अधिक मजबूत हो गए हैं। नई जिम्मेदारी के बाद वे पहले से अधिक प्रभावशाली ढंग से पार्टी फोरम में अपनी बात रख सकेंगे।
खबर मिलते ही बधाई देने वालों का लगा तांता
जैसे ही प्रदेश से गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को कांग्रेस वर्किंग कमेटी में शामिल किए जाने की खबर आई उनके समर्थकों व शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। सभी अलग अलग माध्यम से गृहमंत्री साहू को बधाई प्रेषित करने लगे। बधाई देने वालों में दुर्ग विधायक अरूण वोरा, जिला सहकारी बैंक दुर्ग के अध्यक्ष व पीसीसी के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र साहू, मेयर धीरज बाकलीवाल, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, मेयर नीरज पाल, भिलाई शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, पूर्व साडा उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह, अतुल चंद साहू, रिसाली नगर निगम की महापौर शशि सिन्हा, पूर्व महापौर नीता लोधी, संदीप निरंकारी, करमजीत सिंह बेदी ,मोहम्मद इरफान खान ,अरुण सिंह सिसोदिया, विजय साहू, प्रमुख रूप से शामिल हैं।
कार्यकर्ताओं ने संगठन के प्रति जताया आभार
इधर दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के उनके कार्यकर्ताओ ने भी हाईकमान के प्रति आभार जताया है। जिनमें उपाध्यक्ष श्रम कल्याण मंडल केशव बंटी हरमुख, प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र साहू, ब्लाक अध्यक्ष नंदकुमार साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष पुष्पा यादव, जिला कांग्रेस कमेटी सचिव प्रदीप चंद्राकर, कृषि सभापति योगिता चंद्राकार, अध्यक्ष सहकारिता प्रकोष्ठ रिवेंद्र यादव, जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी साहू, ब्लाक अध्यक्ष महिला कांग्रेस पुष्पा साहू, सभापति जनपद पंचायत दुर्ग टिकेश्वरी लाल देशमुख, भीषम हिरवानी, राकेश हिरवानी सहित बड़ी संख्या में समर्थक शामिल हैं।