बख्शी सृजन पीठ का परसाई जन्मशताब्दी समारोह 20 अगस्त को

19-8-23-1.jpg

– नई दिल्ली से आए वरिष्ठ समालोचक एवं शिक्षाविद् डॉ रमेश तिवारी ‘परसाई के व्यंग्य लेखन’ पर देंगे व्याख्यान

– छत्तीसगढ़ के मूर्धन्य व्यंग्यकारों के साहित्यिक योगदान पर भी होगी बात  

भिलाई। पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी सृजनपीठ भिलाई, छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद, संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा 20 अगस्त, रविवार को इंडियन काफी हाऊस सेक्टर-10 भिलाई सुबह 11 बजे व्यंग्यकार हरिशंकर परसाई की स्मृति मेें ’’ परसाई जन्मशताब्दी समारोह’’ आयोजित किया जा रहा है।

     इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. रमेश तिवारी समालोचक एवं  शिक्षाविद् नई दिल्ली आमंत्रित किये गये हैं जो ’’ परसाई ’’ के व्यंग्य लेखन पर अपना व्याख्यान देगें।  इस आयोजन में छत्तीसगढ़ के चार मूर्धन्य व्यंग्यकार त्रिभुवन पाण्डेय धमतरी, विनोद शंकर शुक्ल रायपुर, लतीफ घोंघी महासमुंद और प्रभाकर चौबे रायपुर के साहित्यिक योगदान पर छत्तीसगढ़ के विद्वान साहित्यकार अपना व्याख्यान देगे।

          छत्तीसगढ़ के चार मूर्धन्य व्यंग्यकारों के साहित्यिक योगदान पर ईष्वर शर्मा, महासमुंद, डॉ. स्नेहलता पाठक रायपुर,  जीवेश प्रभाकर रायपुर एवं विनोद साव दुर्ग अपना व्याख्यान देगे। 

बख्शी सृजनपीठ के अध्यक्ष ललित कुमार ने साहित्यकारों एवं साहित्य प्रेमियों से इस गरिमामय आयोजन में सहभागिता का अनुरोध किया है।


scroll to top