दुर्ग। देश के 77 वें स्वतंत्रता दिवस को कमला मोटर्स दुर्ग में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। सेवानिवृत जिला पंजीयक उदयमान पटवा एवं प्रीत एग्रो इंडस्ट्रीज के स्टेट हेड भगवान सिंग द्वारा भारत माता को पुष्पअर्पित कर द्वीप प्रज्जवलित किया गया। तत्तपश्चात सभी गणमान्य लोगों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया।
इस अवसर पर शिव शक्ति एसोसिएट के संचालक विवेक ठाकुर, देव मोटर्स के संचालक गौकरण साहू, करण गिल ,मनोज चंद्राकर, अतिथि संजय देवांगन, ताहिर खान, मोहम्मद असफाक, दीपक ठाकुर बरमेचा टेक्सटाइल की संचालक श्रीमति मंजू बरमेचा, पुत्र पदमेश जैन एवं सुमन देवांगन, रुपाली शर्मा, अरुणा सोनी, संजीवनी भेले, त्रिलोक चंद यादव, खिलानंद साहू ,दीपांशु यादव ,मंशा शर्मा इत्यादि सहयोगीगण एवं कमला मोटर्स के संचालक कैलाश बरमेचा, सेल्स प्रमोटर सत्य श्री लक्ष्मी नारायण, शाखा प्रबंधक खेमचंद गुप्ता, हेड मैकेनिक संत राम निर्मलकर, किशोर निषाद, पुष्पा निषाद ,हीरालाल, गगन निषाद इत्यादि साथीगण ने भारत माता को पुष्प अर्पित कर 77 वे स्वतंत्रता दिवस की मंगलकामना की।