– 15 अगस्त तक आ जाएंगे पुर्नमूल्यांकन एवं पुर्नगणना के अधिकांश नतीजे
दुर्ग। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग ने सेमेस्टर परीक्षा मई-जून 2023 से संबंधित 7 कक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिये हैं। इन्हें मिलाकर अबतक 23 परीक्षा परिणाम घोषित हो चुके हैं तथा शेष 38 परीक्षा परिणाम शीघ्र घोषित किये जाने का प्रयास विष्वविद्यालय प्रशासन कर रहा है। विश्वविद्यालय के परीक्षा उपकुलसचिव, डॉ. राजमणि पटेल ने बताया कि एम.एस.डब्लयू. द्वितीय सेमेस्टर में सम्मिलित परीर्क्षाी 54 में से 52 परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे जिनका परीक्षा परिणाम 96 प्रतिशत रहा। इसी प्रकार एमएस डब्लयू चतुर्थ सेमेस्टर में सम्मिलित परीक्षार्थी 46 में से 39 परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे जिनका परीक्षा परिणाम 84 प्रतिषत् रहा। एमएससी माइक्रोबॉयलॉजी द्वितीय सेमेस्टर में सम्मिलित परीक्षार्थी 67 में से 60 परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे जिनका परीक्षा परिणाम 89 प्रतिशत रहा। एमएससी कम्प्यूटर साइंस चतुर्थ सेमेस्टर में 49 परीक्षार्थियों में से 35 परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे जिनका परीक्षा परिणाम 71 प्रतिशत रहा। एमलिब द्वितीय सेमेस्टर में 14 परीक्षार्थी में से 09 परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे जिनका परीक्षा परिणाम 64 प्रतिशत रहा। एमए अर्थषास्त्र चतुर्थ सेमेस्टर में सम्मिलित परीक्षार्थी 324 में से 302 परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे जिनका परीक्षा परिणाम 93 प्रतिशत रहा। एमएससी बायोटेक्नोलॉजी द्वितीय सेमेस्टर में 83 परीक्षार्थी में से 79 परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे जिनका परीक्षा परिणाम 95 प्रतिशत रहा।
डॉ. पटेल के अनुसार विश्वविद्यालय में बड़ी संख्या में प्राप्त पुर्नगणना तथा पुर्नमूल्यांकन के आवेदनों का परीक्षण कर उनका परिणाम 15 अगस्त तक घोषित करने का विश्वविद्यालय प्रशासन प्रयास कर रहा है। साथ ही साथ सेमेस्टर परीक्षा के शेष परिणाम भी शीघ्र घोषित किये जायेंगे।