बी.व्ही.एस.सी. एण्ड ए.एच. में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीयन प्रारंभ, अंतिम तारीख 16 अगस्त

1-8-23-1-1.jpg

-पशुचिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय अंजोरा, दुर्ग में 31 अगस्त को होगा एडमिशन

– नीट यूजी के आधार पर बेचलर ऑफ वेटरिनरी साइंस एंड एनिमल हस्बैंडरी की 64 सीटों पर मिलेगा प्रवेश  

दुर्ग। दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय के अंतर्गत पशुचिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय अंजोरा दुर्ग (छ.ग.) में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के बेचलर ऑफ वेटरिनरी साइंस एंड एनिमल हस्बैंडरी (बी.व्ही.एस.सी. एण्ड ए.एच.) स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश की प्रक्रिया शुरु हो चुकि है। इस कोर्स की 64 सीटों पर विद्यार्थियों को प्रवेश NEET (UG)- 2023 के परीक्षा परीणाम की प्रावीण्यता सूची के आधार पर दिया जाएगा। इसकी काउंसिलिंग हेतु ऑनलाइन पंजीयन करवाना अनिवार्य है जो 1/08/2023 से प्रारंभ हो गया है। ऑनलाइन पंजीयन 16/08/2023 तक होगा। पंजीयन के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया 31 अगस्त को पशुचिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय अंजोरा, दुर्ग  में प्रातः 10 बजे प्रारंभ होगी। इसके बाद भी अगर सीटें रिक्त रह जाती हैं तो 27 सितंबर को रिक्त सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा।

विश्वविद्यालय जनसंपर्क अधिकारी डॉ दिलीप चौधरी ने बतया कि पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु आवेदन, विस्तृत शैक्षणिक योग्यता, आयु एवं अनिवार्य आर्हताऐं, प्रत्येक श्रेणी एवं वर्ग में उपलब्ध सीटों की संख्या, फीस इत्यादि प्रवेश नियमों के साथ विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://cgkv.ac.in एवं https://cgkvmis.cg.nic.in पर उपलब्ध हैं। इस सूचना के पश्चात् प्रवेश काउंसिलिंग के संबंध में समस्त सूचनाऐें विश्वविद्यालय की वेबसाइट में ही प्रकाशित होगी। आवेदकगण निरंतर विश्वविद्यालय की वेबसाइट का अवलोकन करते रहें।


scroll to top