दुर्ग। नगर निगम दुर्ग शिवनाथ नदी इंटकवेल के लिए 4 नए मोटर पंप खरीद रहा है। इसकी प्रक्रिया शुरु हो चुकि है। मेयर बाकलीवाल एमआईसी सदस्यों की टीम के साथ पुणे पहुंचे हुए हैं, जहां पर मेयर धीरज बाकलीवाल, जलकार्य प्रभारी संजय कोहले, एमआईसी मेंबर दीपक साहू, भोला महोबिया, हामिद खोखर व उपअभियंता मोहित मरकाम ने किर्लोस्कर वाड़ी में किर्लोस्कर कम्पनी विज़िट किया। मोटर पंप की टेस्टिंग व तत्काल डिस्पेच करवाने प्रक्रिया देखी। कंपनी के मैनेजरों उदय सिंह जादव, जकारिया मुजावर द्वारा मोटर पंपो की जानकारी दी गई साथ ही टेस्टिंग कराई गई। महापौर ने कंपनी को एक सप्ताह के भीतर मोटर पंप नगर निगम दुर्ग पहुंचाने कहा ताकि मोटर पंप पहुचते ही फिटिंग व टेस्टिंग कर इनके माध्यम से पानी सप्लाई शुरु करवाई जा सके।
गौरतलब है कि विगत वर्षों से दुर्ग शहर में पानी की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिसके निराकरण के लिए नगर निगम दुर्ग नए मोटर पंप क्रय की आवश्यक्ता महसूस कर रहा था। इसके लिए 1 करोड़ 60 लाख रुपये की स्वीकृति प्राप्त होते ही क्रय की कार्यवाही की गई। अभी शिवनाथ नदी स्थित 42 एमएलडी इंटकवेल में 50 एमएल डी के 6 मोटर के द्वारा शहर की टंकियों को भरा जाता है। शहर में लगातार जलप्रदाय की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए महापौर धीरज बाकलीवाल व आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के द्वारा अतिरिक्त 42 एमएलडी के लिए 4 पंपो का क्रय किया जा रहा है। इससे मोटर पंपो की संख्या 10 हो जाएगी। सप्लाई की क्षमता भी बेहतर बढ़ेगी एवं टंकियों को 12 घंटे के भीतर भरने में मदद करेगी। माना जा रहा है कि इससे शहरवासियों को पानी की परेशानी नही होगी। जानकारी के मुताबिक खरीदे जाने वाले मोटर पंपो की सप्लाई की क्षमता 520 एम3/घंटे, हेड 40.22 मीटर और अन्य अतिरिक्त आधुनिक क्षमताओं से परिपूर्ण है। पूर्व में 42 एमएलडी इंटेक वेल के 6 पंप 50 एचपी के हैं।