लीजधारकों की रजिस्ट्री हुई शुरू, अब सेक्टर 5 में कैंप लगाकर होगी प्रक्रिया

12-7-23-1.jpg

– बुधवार को हुई पहली रजिस्ट्री, टाउनशिप के लोगों में उत्साह का माहौल

– लोगों ने विधायक देवेंद्र यादव और महापौर नीरज पाल को गले लगा जताया आभार

 

भिलाई। भिलाई टाउनशिप के रहवासियों के लिए 12 जुलाई का दिन बड़ा ही एतिहासिक रहा. बीएसपी आवासों के लीजधारकों की रजिस्ट्री बुधवार से जिला पंजीयक कार्यालय में शुरू कर दी गई है. पहले ही दिन सैकड़ों की संख्या में टाउनशिप के लोग अपने आवासों का पंजीयन करवाने के लिए पहुंच गए थे । विधायक देवेंद्र यादव और महापौर नीरजपाल की उपस्थिति में सबसे पहली रजिस्ट्री राम जसपाल ने करवाई । पहली रजिस्ट्री होते ही टाउनशिपवासियों में उत्साह की लहर दौड़ गई। सब बेहद खुश दिखे, सभी के चेहरे पर रहत्भारी मुस्कान देखने को मिली। सब इतने खुश थे एक दूसरे को बधाई देने लगे और मिठाई खिलाकर मुंह  मीठा कराया. लोगो ने विधायक और महापौर को भी मिठाई खिलाई और धन्यवाद दिया। लोगों ने कहा कि इस दिन का उन्हें सालों से इंतजार था। ऐसा लगने लगा था कि यह स्वर्णिम पल उनके जीवन मे कभी नहीं आएगा। सब ने उम्मीद छोड़ दी थी। लेकिन विधायक यादव और महापौर पाल ने मिलकर ऐसा काम किया कि हम सब के आवासों की रजिस्ट्री हो रही है। इस अवसर पर विधायक यादव और महापौर पाल ने सब को बधाई दी और कहा कि हम सब के काका, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रहते हुए कोई काम असम्भव नहीं है। उन्ही के मार्गदर्शन में यह बड़ी सफलता भिलाईवासियों को मिली है।

भिलाई स्टील प्लांट के महाप्रबंधक विजय शर्मा ने बताया कि 2001 से 2003 के मध्य बीएसपी के पूर्व कर्मचारी व अधिकारी को आवंटित निवास लीज दर एवं प्रीमियम को देखते हुए आज यहां पंजीयन कराया गया। इस अवसर पर रजिस्ट्रार पुष्पलता ध्रुव मौजूद थीं.

लीजधारकों को कहीं भी भटकने की आवश्यकता नहीं:

 टाउनशिप में रहने वाले लोगों के लिए एक और रहत की खबर है। बीएसपी के आवासों के लीज की रजिस्ट्री प्रक्रिया 13 जुलाई से सुबह 11 बजे से सेक्टर 5 स्थित डोमशेड में की जाएगी. अब हितग्राहियों को रजिस्ट्री कराने के लिए बीएसपी कार्यालय व पंजीयन कार्यालय के चक्कर काटने नहीं पड़ेंगे। लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सेक्टर 5 स्थित डोमशेड में सारी प्रक्रिया की जाएगी। यही सब बैठ कर आसानी से अपनी सभी प्रक्रिया पूरी कर लेंगे। इसके बाद फिर लोगों क अंत में जब रजिस्ट्री की जाएगी तब रजिस्ट्री कार्यालय जाना होगा। क्योंकि वहाँ हितग्राहियों का ऑनलाइन फोटो खींचा जाता है और डिजिटल हस्ताक्षर करवाया  जाता है। अंत मे सिर्फ इसी प्रक्रिया को पूरा करने स्वयं रजिस्ट्री कार्यालय जाना पड़ेगा


scroll to top