-कमला मोटर्स दुर्ग में दी गई हार्वेस्टर की डिलेवरी
दुर्ग. श्रावण मास के प्रथम सोमवार के शुभ अवसर पर हसदा बेमेतरा के कृषक संतोष कुमार साहू एवं कुथरेल निवासी कौशल प्रसाद चंद्राकर ने अपने पुत्रों को जीवनोपार्जन हेतु खेती कार्य में श्रेष्ठ, फसलों की कटाई हेतु केएस 9300 सेल्फ प्रपोल्ड कंबाइन हार्वेस्टर मशीन दिलाने का निर्णय लिया. इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी गंजपारा सदर मंडल के नवनियुक्त मंत्री महेंद्र लोढ़ा , कमला मोटर्स के संचालक कैलाश बरमेचा, सेल्स प्रमोटर सत्यश्री लक्ष्मी नारायण चंद्राकर सहित हसदा निवासी कृषक संतोष कुमार साहू , कांतिबाई साहू, केशव कुमार, भीषम कुमार साहू, सरीता साहू, सुरेश कुमार,युवराज,रतिराम साहू,भोजराम, नरेंद्र साहू, थानेन्द्र कुमार, राजेश निषाद, रमेश भारती उपस्थित रहे. इसी प्रकार कुथरेल निवासी कौशल प्रसाद चंद्राकर को केएस 9300 फोर व्हील ड्राइव की डिलेवरी दी गई. इस अवसर पर डॉअनुराग बक्शी(एमडीएस और फिजिशियन एंड रेडियोलाजिस्ट), इंडियन ओवरसीज बैंक के शाखा प्रबंधक सरोज कुमार, कुथरेल निवासी कौशल प्रसाद चंद्राकर, मंजूबाई चंद्राकर, नीलमणि चंद्राकर, पूनम चंद्राकर, जीतेन्द्र चंद्राकर, पलक चंद्राकर, कुशाग्र चंद्राकर उपस्थित रहे.
कमला मोटर्स के संचालक कैलाश बरमेचा ने बताया कि केएस ग्रुप ऑफ कंपनी समलार,कोटला, पंजाब, सन 1968 से देश के कृषकों को नित नए यंत्र एवं उपयंत्र अपने स्वयं के उद्यौगिकी में निर्माण कर राष्ट्र के कोने कोने में वितरण एवं उसकी सेवा प्रदान करने में मिल का पत्थर साबित हुई है.