– स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात रही बेनतीजा, आगे भी हड़ताल रहेगी जारी
दुर्ग। छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ कर अनिश्चितकालीन हड़ताल का गुरुवार को भी जारी रहा। बड़ी संख्या में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी जिला अस्पताल के सामने प्रदर्शन स्थल पर उपस्थित रहे। बारीश के बावजूद कर्मचारी हड़ताल में डटे रहे और रैली निकालकर अपनी आवाज बुलंद किए। रैली प्रदर्शन स्थल से शुरु हुई और कचरहरी चौक होते हुए वापस सभी स्थल पहुंची। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने अपने अधिकार व मांगों को लेकर लगतार नारेबाजी करते रहे लेकिन प्रदर्शनकारियों ने इस बात का विशेष ध्यान रखा कि कहीं पर भी ट्रैफिक जाम की स्थित निर्मित न हो। वहीं दोपहर में संघ के बड़े पदाधिकारी रायपुर में बैठक के लिए रवाना तो हुए, लेकिन स्वास्थ्य मंत्री के साथ मुलाकात बेनतीजा रही। इसके चलते आगे भी प्रदर्शन जारी रखने का निर्णय लिया गया है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रांतीय आव्हान पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी 4 जुलाई से 24 सूत्री मांगों को लेकर हड़तला पर है। गुरुवार को हड़ताल का तीसरा दिन था जिसमें लगभग 700 कर्मचारी उपस्थित रहे। दुर्ग जिला चिकित्सालय, मेडिकल कॉलेज, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व सभी एचडब्ल्यू सी सेंटर में कार्य पूर्णता प्रभावित रहा तथा मरीजों को बिना इलाज लौटना पड़ा। जिलाध्यक्ष सत्येंद्र गुप्ता ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ मुख्यमंत्री से अनुरोध करता हैं कि मरीजों के स्वास्थ्य सुविधा को देखते हुए शीघ्र से शीघ्र हमारी मांगों को पूरा करने का कष्ट करें। वेतन विसंगति 13 माह का वेतन एवं अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने तथा पदनाम परिवर्तन एवं अन्य मांगों को पर विचार करते हुए शीघ्र हमारी मांगों को पूरा किया जाए। गुपता ने कहा कि हड़ताल की वजह से लगभग पूरे जिले में सभी स्वास्थ्य संस्थाओं की स्थिति बहुत ही दयनीय बनी हुई है। आम जनता से हम माफी चाहते हैं कि हमें अपनी मांगों के लिए सड़क पर उतरना पड़ रहा है। हम पीड़ित मानव के सेवादार हैं, हम हड़ताल के पक्षधर नहीं हैं लेकिन हमारी मांगे विगत कई वर्षों से लंबित है जिस पर शासन प्रशासन के द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने के कारण हम आंदोलन के लिए मजबूर हो गए हैं। सभा को वरिष्ठ कर्मचारी नेता घनश्याम सोनी ने भी संबोधित किया। उन्होंने जनसेवा में स्वास्थ्यकर्मियों के योगदान की प्रशंसा करते हुए उनकी मांग को जायज बताया और मांग पूरी न होने तक डटे रहने के लिए हौसला बढ़ाया। प्रदर्शन के दौरान प्रदशे महामंत्री सैयद असलम, संभागीय अध्यक्ष अजय नायक, धनीराम ठाकुर, लक्षमीकांत धोते, धनलाल चौधरी, शंभू, विवेक कापरे, हेमचंद यादव, रवि ताम्रकार, नश्कर टंडन, उर्वशी साव, मानकुंवर गंधर्व, रमन गंधर्व, ओमप्रकाश, सरस्वती चंद्राकर, लक्षमीकांत तांडे आदि उपस्थित थे।