-पंडवानी के पितामह झाडूराम देवांगन को समाज ने दी श्रद्धांजलि
देवांगन समाज के गौरव, पंडवानी के पितामह झाडूराम देवांगन की पुण्यतिथि पर 4 जून को दुर्ग जिला देवांगन समाज के द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन झाडूराम देवांगन शासकीय बहुद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुर्ग मे किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से दुर्ग विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल उपस्थित हुए । सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों एवं समाज प्रमुखों द्वारा झाडूराम देवांगन की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया । तत्पश्चात 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई । इस अवसर पर दुर्ग जिला देवांगन समाज के अध्यक्ष पुरानिक देवांगन के द्वारा झाडूराम देवांगन के जीवन के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गई एवं वरिष्ठ समाज सेवी भूषण देवांगन ने उनके योगदान को याद किया। श्रध्दाजंलि कार्यक्रम में भूषण देवांगन (सदस्य अन्य पिछड़ा वर्ग सलाहाकार समिति छ.ग.), दुष्यंत देवांगन कार्यकारिणी सदस्य जीवनदीप समिति, कृष्णा देवांगन एल्डरमेन न.पा.नि. दुर्ग, घनश्याम देवांगन अध्यक्ष देवांगन जन कल्याण समाज भिलाई, अलख राम देवांगन, प्रेमचंद देवांगन, अशोक देवांगन, मंगतू राम, दीपक देवांगन, खेमलाल देवांगन, हरी देवांगन, कुंज बिहारी देवांगन, राजेंद्र लिमजे, शान्ति देवांगन, श्रीमती रेखा देवांगन, सत्यनारायण मेहर, सहित अनेक सामाजिक जन के साथ साथ विद्यालय के शिक्षक भी उपस्थित हुए ।
इस दौरान समाज के अध्यक्ष पुरानिक देवांगन ने बतया कि मुख्य कार्यक्रम 18 जून को झाडूराम देवांगन विद्यालय प्रांगण में आयोजित किया जायेगा, जिसमे सत्र 2022-23 में मेरिट में उत्तीर्ण होने वाले सभी समाज के बच्चों को प्रशस्ति पत्र के द्वारा सम्मानित किया जाएगा । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित होने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सहमति प्राप्त हो चुकी है । साथ ही विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, अरुण वोरा विधायक एवं अध्यक्ष छ.ग. भंडार निगम, गिरीश देवांगन अध्यक्ष खनिज विकास निगम एवं धीरज बाकलीवाल महापौर दुर्ग की विशेष उपस्थिति मे प्रतिभा सम्मान का आयोजन किया जायेगा। प्रतिभा सम्मान समारोह में लगभग 1000 विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा। इस कार्यक्रम में बच्चों के साथ साथ उनके अभिभावक को भी ससम्मान आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर चेतन देवांगन द्वारा पंडवानी का गायन किया जाएगा । यह कार्यक्रम प्रातः 11.00 बजे से प्रारंभ होगा ।