देश की आर्थिक उन्नति में व्यापारियों का योगदान अतुलनीय – बृजमोहन अग्रवाल

14-6-23-1.jpg

-भाजपा का लोकसभा स्तरीय व्यापारी सम्मेलन संपन्न

दुर्ग। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार 30 मई से 30 जून तक विशेष जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है इसी कड़ी में दुर्ग लोकसभा के व्यापारी वर्ग का सम्मेलन दुर्ग के शिवनाथ नदी तट के पास स्थित होटल पृथ्वी पैलेस में संपन्न हुआ। सम्मेलन मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं रायपुर दक्षिण के विधायक बृजमोहन अग्रवाल रहे। विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखकर व्यापारी वर्ग के लिए हमेशा साहसिक कदम उठाया है। एक दौर था जब देश में आर्थिक स्थिति एकदम खराब थी, ऐसी चुनौतीपूर्ण स्थिति में देश का नेतृत्व करने के लिए विश्व के सर्वमान्य नेता नरेंद्र मोदी के हाथ में देश की बागडोर आई, जिन्होंने देश के विभिन्न क्षेत्रों को आत्मनिर्भर एवं लगातार प्रगतिशील बनाने के लिए कठोर एवं साहसिक निर्णय लिए। छोटे-बड़े अनेकों प्रकार के टैक्सों को समाप्त कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी लागू किया जिसका कांग्रेस पार्टी के द्वारा लगातार दुष्प्रचार किया गया लेकिन हमारे व्यापारी बंधुओं ने पूरी ईमानदारी के साथ जीएसटी देना प्रारंभ किया, प्रति माह का हम आंकड़ा देखें तो हर साल बढ़ते हुए जीएसटी का कलेक्शन का नया रिकॉर्ड बन रहा है जीएसटी से प्राप्त राजस्व से देश का अधोसंरचनात्मक विकास तेज गति से हो रहा है। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के विभिन्न योजनाएं साथ ही पूर्ववर्ती डॉ. रमन सिंह की सरकार में व्यापारी वर्ग को लेकर विभिन्न प्रकार के योजनाएं लांच की गई। कोरोना समय सबसे ज्यादा कोई टूटा था तो फुटपाथ में व्यवसाय करने वाले लोग टूटे थे लेकिन उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा रेहडी योजना लाई गई और इस योजना के माध्यम से उन्हें 10,000 से लेकर 50000 रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराया गया ताकि उनका व्यापार फिर से चालू हो सके, बृजमोहन अग्रवाल ने उपस्थित व्यापारियों से आह्वान किया कि देश और प्रदेश को लगातार उन्नति के मार्ग में प्रशस्त करना है तो भारतीय जनता पार्टी की सरकार को लाना होगा। सम्मेलन के मंचासीन अतिथि दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल, विशेष जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम दुर्ग लोकसभा सह प्रभारी दयावंत बांधे, भाजपा दुर्ग जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, भिलाई जिला अध्यक्ष बृजेश बिचपुरिया, बेमेतरा जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश जोशी, पूर्व कैबिनेट मंत्री रमशिला साहू, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चंद्रिका चंद्राकर, पूर्व संसदीय सचिव एवं व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक लाभचंद बाफना, पूर्व विधायक एवं पूर्व चेंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी, पूर्व विधायक जागेश्वर साहू, जिला महामंत्री ललित चंद्राकर, सुरेंद्र कौशिक, व्यापारी प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक कांतिलाल बोथरा, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं उद्यमी चतुर्भुज राठी, चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन रहे।सम्मेलन में उपस्थित वरिष्ठ नेताओं के द्वारा केंद्र की नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के द्वारा व्यापारी वर्ग के लिए उठाए गए कदमों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई और व्यापारी वर्ग का उत्थान के बारे में लागू की गई योजनाओं लाभ के बारे में बताया गया।

देश को आर्थिक उन्नति की दिशा में अग्रसर करने में व्यापारियों की अहम भूमिका – विजय बघेल

दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्यापार और व्यापारियों के हित में रेहडी योजना, मुद्रा योजना, स्टार्टअप योजना की शुरुआत की, इन योजनाओं के माध्यम से व्यापारी अपने आपको आत्म निर्भर बना रहे हैं साथ ही लोगों को रोजगार का अवसर प्रदान कर रहे हैं। राइस मिलर से अवैध वसूली हो रही है, दिनदहाड़े सरेआम बीच बाजार में दुकान के अंदर घुस कर व्यापारियों की हत्याएं हो रही है, भय मुक्त व्यापार करना कठिन हो गया है। दुर्ग भिलाई के अंदर जितने भी दुकानदारों के साथ अवैध वसूली या किसी अप्रिय घटना की शिकायत आती है तो उसमें किस पार्टी के लोग होते जगजाहिर है। पूर्व में दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में व्यापारी बंधुओं ने जिस आशा और उम्मीद के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना आशीर्वाद प्रदान करके समर्थन दिया था, उसे अनवरत जारी रखना है। 

सम्मेलन को दुर्ग लोकसभा जनसंपर्क अभियान सह प्रभारी दयावंत बांधे, भाजपा जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना, पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी ने भी संबोधित किया। सम्मेलन का संचालन जिला महामंत्री सुरेंद्र कौशिक ने किया एवं आभार व्यापारिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक कांतिलाल बोथरा ने किया. सम्मेलन में दुर्ग भिलाई बेमेतरा के चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश एवं जिला पदाधिकारी, कपड़ा एसोसिएशन के पदाधिकारी, सराफा एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं प्रमुख व्यापारी संस्थान के पदाधिकारी एवं भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


scroll to top