प्रदेश में 26 जून तक बंद रहेंगे स्कूल, सीएम बघेल ने भीषण गर्मी को देखते हुए दिए निर्देश

bhupesh-bahel-copy.jpg

दुर्ग. प्रदेश में अब स्कूल 26 जून के बाद ही शुरू होंगे. इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्रीष्मकालीन अवकाश बढ़ाने के निर्देश दिये हैं. मुख्यमंत्री ने सभी स्कूल 26 जून तक बंद रखने का निर्देश देते हुए कहा, प्रदेश में गर्मी और लू से बच्चों की सुरक्षा जरूरी है. उल्लेखनीय है कि पूर्व में प्रदेश के स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 15 जून तक घोषित किया गया था और 16 जून से स्कूल फिर से खुलने वाले थे. इससे दो दिन पूर्व ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मौसम के हालात को देखते हुए ग्रीष्मकालीन अवकाश बढाने का निर्देश जारी कर दिया है.


scroll to top