बिज़नेस न्यूज़ : कमला मोटर्स में कंबाइन मशीन की डिलेवरी

9-6-23-5.jpg

कंबाइन हार्वेस्टर मशीन की डिलेवरी लेते कृषक सदन साहू, लोकेश साहू, टिकेश्वर साहू


दुर्ग. शुक्रवार को माँ संतोषी का दिन माना जाता है ऐसे शुभ दिवस को ध्यान में रखते हुए 9 जून को बिरेझर धुमका राजनांदगाव के कृषक सदन साहू ने अपने सुपुत्र टिकेश्वर को जीवनोपार्जन हेतु खेती कार्य में निपूर्ण के.एस. ग्रुप की सेल्फ प्रपोल्ड कंबाइन हार्वेस्टर मशीन K.S.9300 दिलवाकर गौरान्वित हुए. इस अवसर पर  शहर के प्रतिष्ठित तालपत्री विक्रेता राजेंद्र बाकलीवाल, सागर स्पेयर पार्ट्स के संचालक हरीश साहू, हरीश ट्रेडर्स के संचालक हरीश साहू एवं कमला मोटर्स के संचालक कैलाश बरमेचा, सेल्स प्रमोटर सत्य श्री लक्ष्मी नारायण आदि उपस्थित थे.


scroll to top