70 हजार राशनकार्ड हितग्राहियों का होगा केवाईसी, सर्वसुविधा स्थलों पर शिविर लगाकर किया जाएगा वेरीफिकेशन: वोरा

9-6-23-4.jpeg.jpg

दुर्ग. खाद्य विभाग के द्वारा 30 जून तक सभी प्रकार के राशन कार्डधारियों के सभी सदस्यों का ई-केवाईसी किया जाना आवश्यक है। चूंकि जनता को प्रमाणित कराने में भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। उचित मूल्य की दुकानदारों को राशन भी बंटना है और ई-पास सिस्टम से शहर के 74 दुकानों में 70 हजार हितग्राहियों का आधार फीड के साथ ही बॉयो मेट्रिक्स वेरीफिकेशन को भी पूरा करना है। पहले से ही राशन दुकानों में जगह की कमी बनी रहती है इस भीषण गर्मी में बुजुर्गो, बच्चों व महिलाओं को ना दुकानों में ना बैठने, ना पानी व ना धूप से बचाव हेतु शेड की व्यवस्था एवं बार- बार मशीन में सर्वर डाउन होने से हितग्राही हलाकान हो रहे है। वरिष्ठ विधायक अरुण वोरा के वार्ड दौरे के दौरान राशन दुकान में पहुंचने पर कार्डधारियों ने शिकायत करते हुए कहा कि 70 वर्ष अधिक के बुजुर्गो का थम इम्प्रेशन भी नहीं मिल रहा है। पूरे महीने राशन वितरण के कारण दुकानों में भीड़ रहती है हम अपना पूरा परिवार लेकर पहुंच रहे है तो दुकानदारों द्वारा ई-केवाईसी कराने में अधिक समय लगा रहे है। वोरा ने खाद्य अधिकारी सीपी दीपांकर से चर्चा कर कहा कि वार्डो में राशन दुकानदारों को पार्षदो से संपर्क कर सर्वसुविधा स्थलों पर शिविर लगाकर इस कार्य को करने कहा ताकि आमजनता को परिवार सहित वेरीफिकेशन कराने में आसानी हो। खाद्य अधिकारी ने तत्काल राशन दुकानदारों को राशन वितरण के पश्चात सुविधायुक्त स्थलों पर जहां पर उचित व्यवस्था हो वहां पर शिविर लगाने के निर्देश दिए। राशन दुकानों के निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य शंकर ठाकुर, राजेश शर्मा, राजकुमार वर्मा, कन्या ढीमर, नजहत परवीन, एमन साहू, राजकुमार साहू मौजूद थे।

एक करोड़ 36 लाख की लागत से पोलसाय चौक से बघेरा तक होगा सड़क डामरीकरण : विधायक वोरा ने किया भूमिपूजन


दुर्ग. वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा ने आज एक करोड़ 36 लाख की लागत से सड़क डामरीकरण कार्य का भूमिपूजन किया। भूमिपूजन के बाद पोलसाय पारा से बघेरा तक सड़क डामरीकरण कार्य किया जाएगा। इस मौके पर वोरा ने कहा कि शहर में तेजी से विकास कार्य कराए जा रहे हैं। आगामी दिनों में 15 वें वित्त आयोग से 10 करोड़ की स्वीकृति मिलते ही वार्डों में सभी पेंडिंग विकास कार्य तेजी से कराए जाएंगे।
वोरा ने महापौर से कहा है कि सभी वार्डों में आवश्यकता के अनुसार विकास कार्य कराए जाएं। वोरा ने निगम अधिकारियों से विकास कार्यों को तेजी से कराने और नियमित रूप से मॉनिटरिंग करने पर जोर देते हुए कहा कि बारिश के पहले ज्यादा से ज्यादा विकास कार्य पूरे कर लिये जाएं। भूमिपूजन के अवसर पर महापौर धीरज बाकलीवाल, सभापति राजेश यादव, पार्षद नरेंद्र बंजारे, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कन्या ढीमर, प्रीति साहू, राजकुमार वर्मा, जगमोहन ढीमर, देव सिन्हा, मनीष यादव, पप्पू श्रीवास्तव, आनंद कपूर ताम्रकार, राहुल अग्रवाल सहित नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे।


scroll to top