छत्तीसगढ़वासियों को मिला अपनी बोली-भाषा से जुड़ा छत्तीसगढ़ी रेडियो स्टेशन “मितान रेडियो 91.2 मैगाहर्ट्ज़”


-मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने किया उद्घाटन

-मितान रेडियो के जरिए छत्तीसगढ़ी बोली, गीत-संगीत, लोक कला व संस्कृति का होगा संरक्षण एवं संवर्धन

-शिक्षा, पर्यावरण, रोजगार, अन्य आवश्यक मुद्दे व सरकारी योजनाओं की जानकारी मिलेगी रेडियो कार्यक्रम से

   दुर्ग। छत्तीसगढ़ी बोली में प्रसारित कार्यक्रमों की श्रृंखला वाले मितान रेडियो का उद्घाटन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को किया। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ अपनी बोली भाषा, लोककला एवं गीत संगीत से समृद्ध प्रदेश है। परन्तु वर्तमान मे पूर्णतः छत्तीसगढ़ी बोली भाषा के लिए कोई भी समर्पित माध्यम नहीं था। जो पूर्णतः छत्तीसगढ़ी भाषा बोली, गीत-संगीत एवं लोक कला का प्रसारण व संरक्षण कर सकें और उस भाषा बोली मे गाँव गाँव की जनता से जुड़कर उनके छोटे बड़े सभी मुद्दों का हल ढूढ़ने मे सहायक बन सकें। इन उद्देश्यों के लिए अमित परगनिहा एवं छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध लोकगायिका अलका परगनिहा ने कुम्हारी नगर जिला दुर्ग मे "मितान रेडियो" कम्युनिटी रेडियो की स्थापना की। जिसे 91.2 मैगाहर्ट्ज़ आवृत्ति मे लगभग 4-5 लाख श्रोताओं तक प्रसारण किया जाता है। जिसमे पाटन क्षेत्र से करीब 1 लाख, कुम्हारी चरोदा भिलाई 3 से लगभग 1 लाख, अहिवारा गुधेली व मुर्मून्दा मे करीब 50-60 हजार, बिरगाव, उरला, सिलतरा क्षेत्र मे लगभग 1 लाख एवं रायपुर पश्चिम से करीब 50 हजार, श्रोता मितान रेडियो के प्रसारण क्षेत्र मे आते हैं। जिसमे करीब 3 लाख ग्रामीण और 1 लाख शहरी श्रोता है एवं रेडियो के ऍप द्वारा सम्पूर्ण छत्तीसगढ़, देश और विदेश के हजारों श्रोता जुड़े है।
 मितान रेडियो कम्युनिटी रेडियो के साथ ही एक उच्च कोटि का अग्रिम "रिकॉर्डिंग स्टूडियो" भी शुरू किया गया है। जिससे गाँव गाँव के कलाकारों के गीत संगीत का रिकॉर्डिंग किया जा सकें। जिससे उनको व्यावसायिक मंच दिलाने मे सहयोग किया जा सकें। मितान रेडियो स्टेशन द्वारा छत्तीसगढ़ के समृद्ध लोक कला, गीत संगीत का संवर्धन एवं पुराने भूले बिसरे कलाकारों के कला का सरंक्षण कर श्रोताओं तक पहुँचेगा। नये कलाकारों को रेडियो के माध्यम से मंच मिलेगा। सामाजिक मुद्दों और समस्याओं पर चर्चा कर और सामूहिक प्रयास से हल निकाला जा सकेगा। रेडियो के लाइव कार्यक्रम से गाँव शहर के श्रोताओं के मुद्दों के निराकरण के उपाय बताएगा। सरकार की योजनाओं की जानकारी को सीधे हितग्राहियो तक पहुंचाएगा। शिक्षा, पर्यावरण, रोजगार जैसे मुद्दों मे सीधे जनता से जुड़कर योजनाओं की जानकारी प्रदान करेगा और समस्याओं के निराकरण का सामूहिक प्रयास भी करेगा। मितान रेडियो द्वारा किसानों को क़ृषि सम्बंधित सभी समस्याओं के निराकरण के लिए रेडियो कार्यक्रम द्वारा क़ृषि वैज्ञानिक और विशेषज्ञों का सहयोग एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी भी मिलेगी।


scroll to top