बड़े तरिया का सीएम बघेल ने किया उद्धाटन, कहा- हमे अपनी प्रकृति एवं पुरखों की धरोहर को हर हाल में सहेजना होगा

2-6-23-2.jpg

-नगर पालिका परिषद कुम्हारी में मुख्यमंत्री ने नगरवासियों को दी 174 करोड़ 45 लाख रूपए के विकास कार्यों की सौगात

-45 करोड़ 44 लाख रूपए से अधिक के 10 विकास कार्याे का लोकार्पण व 129 करोड़ रूपए से अधिक के 9 विकास कार्याे का किया भूमिपूजन

-26 करोड़ 70 लाख की लागत से निर्मित बड़ा तालाब के रूप में नगरवासियों को कुम्हारी के हृदय स्थल पर मिला भव्य मनोरंजन स्थल

-31 लाख की लागत से कुगदा में उद्यान निर्माण कार्य

-35 लाख की लागत से डॉ बी आर आम्बेडकर सर्व समाज भवन में बाउंड्रीवॉल निर्माण कार्य

-43 लाख की लागत से कुम्हारी के सैजेस में 5 अतिरिक्त कक्ष का होगा निर्माण

 

दुर्ग। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को नगर पालिका परिषद् कुम्हारी क्षेत्रान्तर्गत कुल 174 करोड़ 45 लाख रूपए से ज्यादा की लागत के 19 कार्याे का लोकार्पण-भूमिपूजन किया। 45 करोड़ 44 लाख 66 हजार रूपए के 10 विकास कार्याे का लोकार्पण व 129 करोड़ रूपए से अधिक के 9 विकास कार्याे का किया भूमिपूजन शामिल है। साथ ही नए रुप में विकसित बड़े तरिया का भी लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन की शुरुआत “जम्मो संगवारी मन ला जय जोहार” से की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बड़े गर्व की बात है माँ महामाया की नगरी कुम्हारी में माता शीतला के आशीर्वाद से 18 एकड़ में निर्मित बड़े तरिया का आज लोकार्पण किया गया है। कार्य की लागत 26 करोड़ की है । तालाब हमारे संस्कृति की केन्द्र बिन्दु तो है साथ ही भूजल स्तर को बनाये रखने में इनका महत्वपूर्ण भूमिका होती है। तालाबो की संवर्धन से भूजल स्तर में सुधार भी होता है। हमारी सरकार इस दिशा में सतत् रूप से कार्य कर रही है, शहरों एवं गाँव की भूजल स्तर की सुधार के लिए निरंतर कदम उठाये गये हैं। कुम्हारी में लोकार्पित बड़े तरिया हमारे प्रयासों का एक उदाहरण है। बड़े तरिया में आप सभी को टॉय ट्रेन, शानदार झूले, चौपाटी, ग्रीन टनल, म्युजिकल, फाउण्टेन लेजर शो, विडियो प्रोजेक्टर एवं शानदार पार्क देखने को मिल रहा है। 70 साल से अधिक पुराने पीपल के पेड़ को दूसरी जगह से लाकर बड़े तरिया में पुनरजीवित किया गया है । इस प्रयास में एक संदेश है हमे अपनी प्रकृति एवं पुरखों की धरोहर को हर हाल में सहेजना होगा। यह तालाब कुम्हारी नगर पालिक एवं इससे लगे क्षेत्र के लोगो के लिए स्वस्थ्य मनोरंजन का केन्द्र बनेगा। आप सभी से अपील है शासन द्वारा निर्मित इस तालाब एवं पार्क को संजो कर रखे। ये हमारी सभी की सामुहिक जिम्मेदारी है। इस दौरान सीएम बघेल ने पूरे परिसर का अवलोकन किया। टॉय ट्रेन को हरी झंडी दिखाई, फुड स्टॉल में मिलने वाले व्यंजनों की जानकारी भी ली। उपस्थित अतिथियों सहित आमजनता ने भी अद्भुत लेजर शो आनंद उठाया। इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर, केबिनेट मंत्री शिव डहरिया, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेंद्र साहू, दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल, कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा सहित अन्य जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में आम जनता उपस्थित रहे।


scroll to top