-भेंट मुलाकात के दौरान विधायक देवेंद्र यादव से लोगों ने की थी मांग
भिलाई। भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान की गई एक और घोषणा पूरी हो गई है। नगर निगम भिलाई क्षेत्र के वार्ड नंबर 48 के पंप हाउस मैदान में लाइट की व्यवस्था की गई है। 20 लाख की लागत से यहां हाईमास्क लाइट लगाया गया है। इससे अब रात में यहां अंधेरा नहीं होगा। लोग रात में यहां वाकिंग करने के लिए आते जाते हैं तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी।
यह सौगात भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने दिया है। विधायक यादव लगातार भेंट मुलाकात कर रहे हैं। अपने विधानसभा क्षेत्र के हर वार्ड में बारी-बारी से भेंट मुलाकात किया जा रहा है। इस भेंट मुलाकात के दौरान विधायक वार्ड के हर गली और मोहल्ले में पैदल यात्रा करते हैं। घर-घर जाकर लोगों से मिलते हैं । सब का कुशलक्षेम जानते हैं और सबसे समस्याएं पूछते हैं । समस्याओं का समाधान किया जाता है। इसी कड़ी में विधायक यादव ने कुछ दिनों पहले वार्ड 48 पहुंचे थे। जहां उन्होंने लोगों से जब मुलाकात की। जमीन पर बैठकर लोगों से चर्चा की। सभी प्रकार की जानकारी ली। तब लोगों ने बताया कि पंप हाउस मैदान में रात के समय अंधेरा छाया रहता है। लोग परेशान होते हैं। रात के अंधेरे में असामाजिक लोगों ने इसे अपना अड्डा बना लिया है। रात में बैठकर शराब खोरी करते है। लोग इसलिए यहां मैदान का उपयोग नहीं कर पाते। विधायक श्री यादव ने लोगों से समस्याएं सूनी। फिर अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे मैदान में प्रकाश व्यवस्था करने के लिए योजना बनाएं। योजना को विधायक की पहल से जल्द स्वीकृति मिली और फिर विधायक के निर्देश पर मैदान में लाइट की व्यवस्था की गई है। इससे क्षेत्र के लोगों में अब राहत मिली है। लोगाें ने विधायक श्री यादव का आभार जताया और धन्यवाद ज्ञापित किया।