दुर्ग. कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलने पर एनएसयूआई ने खुशियाँ मनाई. एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू साहू के निर्देश पर दुर्ग एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष रवि के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मालवीय नगर चौक दुर्ग स्थित हनुमान मंदिर पहुंच पूजा अर्चना की और भगवान का आशीर्वाद लिया. इसके साथ ही स्व. दाऊ वासुदेव चंद्राकर की प्रतिमा पर माला अर्पण कर उन्हें याद किया. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने राहगीरों को मिठाई खिलाकर ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाया. इस दौरान एनएसयूआई पदाधिकारीयों ने इस जीत को कर्नाटक की जनता की जीत बताते हुए पार्टी के शीर्ष नेताओं, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारामैय्या, वहां के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार, प्रदेश प्रभारी सुरजेवाला और छग के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार प्रकट किया. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कहा कि छ:ग मॉडल के तर्ज पर पांच गारंटी के साथ कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक में चुनाव लड़ा जिसे जनता ने स्वीकार कर राज्य के सभी सीनियर नेताओं और कांग्रेस पर भरोसा जताया. राज्य ईकाई के सभी मोर्चा व संगठनों के कार्यकर्ता के अथक परिश्रम और सभी वरिष्ठ नेताओ के सामूहिक प्रयास से 40% कमीशन डबल ईंजन वाली भारतीय जनता पार्टी के भ्रष्ट सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाकर पुनः कर्नाटक में कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत हुई. इस दौरान दुर्ग एनएसयूआई के हरीश देवांगन,अमन दुबे, राहुल यादव, देवेश सिंह राजपूत, राहुल सोनकर, महेश,अहमद, पुष्कर, प्रतीक, सैश, वास्तविक, आशीष, लाकेश सिन्हा, विक्रम टंडन, साहित्य साहू, फर्दीन इकबाल, अहिवारा विधानसभा उपाध्यक्ष रमेश दास, कार्तिक, डोमन, विकास साहू, मयंक, शुभम, प्रकाश सहित बहुत से कार्यकर्ता उपस्थित थे.
एनएसयूआई ने कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर मनाई ख़ुशी, बांटी मिठाई
