-चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं कैट इकाई के द्वारा शहर में थोक कपड़ा एवं ताल पत्री व्यापारी संघ का गठन
दुर्ग। चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश सांखला एवं चेयरमैन पवन बड़जात्या के मार्गदर्शन एवं प्रहलाद रुंगटा, मोहम्मद अली हीरानी के सानिध्य में पदाधिकारियों को चुना गया। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष कैलाश बरमेचा, सचिव नाकेश कुमार मोदी, कोषाध्यक्ष कुशल लोढ़ा, उपाध्यक्ष विजय तापड़िया और सह सचिव अमित बड़जात्या को चुना गया। इसके साथ ही आगे अन्य पदाधिकारी सदस्यों की संख्या जोड़ने का निर्णय लिया गया एवं स्मार्ट बाजार को लेकर आगे सभी व्यापारी संघों को साथ लेकर बाजार के व्यापार की संभावनाओं पर चर्चा की गई।
कैलाश बारमेचा ने अपनी नियुक्ति पर कहा कि छत्तीसगढ़ में थोक व्यापार की रायपुर पर निर्भरता एवं दुर्ग के थोक व्यापार का विकेंद्रीकरण से फुटकर व्यापारियों के व्यापार बाजार पर होने वाले प्रभाव एवं असुविधाओं को दूर कर सभी व्यापारियों को साथ में लेकर सामूहिक प्रयास से बाजार में सुविधाएं बढ़ाकर नई व्यवस्था की मांग की जाएगी। जिससे पुराने बाजारों में ही व्यापार की प्रचुरता प्राप्त हो।
संघ के गठन होने पर कॉस्मेटिक एवं फैंसी एसोसिएशन से विनय कश्यप, संजय बाफना, सोनू जैन , संतोष पटवा, हरीश पटवा। हटरी बाजार व्यापारी संघ चेतन जैन, सत्येंद्र तिवारी, जितेंद्र महोबिया, राकेश दुग्गड़, रोशन बरमेचा, गोलू भंडारी होलसेल फुट वियर हरीश केवलत्तानी, अनाज किराना संघ कैलाश बाकलीवाल जी ,आशीष भट्टड, होटल एसोसिएशन से जितेन्द कश्यप, पंकज कश्यप, सराफा एसोसिएशन आदि के द्वारा बधाई दी।