-साइंस कॉलेज दुर्ग में कंप्यूटर विभाग का आयोजन
– डीआरडीओ बैंगलुरू के वैज्ञानिक व परियोजना निदेषक ने दिया व्याख्यान
दुर्ग. शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग के कम्प्यूटर विभाग में डॉ. निशिकांत ताम्रकार, वैज्ञानिक एफ, परियोजना निदेषक, डीआरडीओ बैंगलुरू का अतिथि व्याख्यान आयोजित किया गया। कम्प्यूटर साईंस विभाग में डॉ. ताम्रकार के औपचारिक स्वागत के पश्चात् डॉ. लतिका ताम्रकार ने अतिथि वक्ता का संक्षिप्त परिचय दिया।
डॉ. ताम्रकार ने विद्यार्थियों को डीआरडीओ की परियोजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी तथा डीआरडीओ के द्वारा राष्ट्रहित में चलाये जा रहे विभिन्न परियोजनाओं के सटीक संचालन के महत्व को बहुत ही रोचक ढंग से बताया। उन्होंने बताया कि छोटी सी चूक किसी भी बड़ी महत्वाकांक्षी परियोजना को असफल कर सकती है। अतः उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें जीवन में किसी कार्य को छोटा या बड़ा न समझते हुए उसे पूरी लगन एवं गंभीरता से पूर्ण करना चाहिए और ऐसे कार्यक्रमों में समय का बहुत महत्वपूर्ण योगदान होता है। व्याख्यान के अंत में डॉ. ताम्रकार ने विद्यार्थियों के मन में उठ रहे जिज्ञासाओं का बहुत ही सरल तरीके से समाधान किया। व्याख्यान में विभाग के सभी प्राध्यापकगण तथा 100 से अधिक विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में डॉ. दिलीप कुमार साहू ने धन्यवाद ज्ञापन किया।