सिटी टॉपर-दुर्ग के सिद्धांत मिश्रा ने जेईई मेन्स में हासिल किए 342 रैंक, आईआईटी बाम्बे के सीएसई में चयनित होना है लक्ष्य  

1-5-23-1.jpg

दुर्ग। एनटीए द्वारा हाल ही में जेईई मेन्स रिजल्ट 2023 सत्र द्वितीय का परिणाम घोषित किया गया। इसमें दुर्ग शहर के होनहार विद्यार्थी सिद्धांत मिश्रा ने 99.928 पर्सेंटाइल के साथ अखिल भारतीय रैंक(एआईआर) 342 हासिल किया है। इस उपलब्धि से सिद्धांत ने न सिर्फ दुर्ग शहर को बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ को गौंरवांवित किया है। खास बात यह है कि सिद्धांत ने फिजिक्स में शत-प्रतिशत अंक हासिल करने का कमाल कर दिखाया है। फिजिक्स में पूरे के पूरे अंक हासिल करने वाले सिद्धांत का केमेस्ट्री में 99.491 और मेथ्स में 99.968 पर्सेंटाइल है। अब सिद्धांत मिश्रा का लक्ष्य जेईई एडवांस परीक्षा में बेहतर ऑल इंडिया रैंक हासिल कर सीएसई ब्रांच आईआईटी बाम्बे में चयनित होना है, जिसकी तैयारी में वे पूरी एकाग्रता के साथ जुट गए हैं। हितवार्ता न्यूज से चर्चा करते हुए आदर्श नगर दुर्ग निवासी मेधवी छात्र सिद्धांत मिश्रा ने बताया कि शुरु से ही जेईई एग्जाम्स में उनकी रुचि थी। प्रतिदिन औसतन 10 घंटे सेल्फ स्टडी किया करते थे। इसके साथ ही प्रत्येक  रविवार को मॉकटेस्ट भी दिया करता था। मॉकटेस्ट के परिणाम से उन्हें अपनी गलतियों को पहचानने का अवसर मिलता, जिसे सुधार वे सफलता की ओर आगे बढ़ते गए। वे रेगुलर नोट्स रिवाइज़ कर सेल्फ मोटिवेटेड रहे। अपनी इस सफलता से अन्य छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणा बन चुके सिद्धांत मिश्रा ने बताया कि पढ़ाई के साथ साथ उन्हें संगित सुनने और अध्यात्म में भी रुचि है। सिद्धांत के पिता अजय मिश्रा एड्वोकेट एवं फैमिली कोर्ट काउंसलर दुर्ग और माता सरिता मिश्रा गृहणी हैं।


scroll to top