स्वास्थ्य संचालक ने पूछा- सभी सेवाएं नि:शुल्क है कि नहीं, मरीजों ने कहा सब फ्री में मिल रहा

27-4-23-3.jpg

– पाटन क्षेत्र के सरकारी अस्पताल पहुंचे भीम सिंह, निरीक्षण कर प्रभारियों की ली बैठक

दुर्ग। संचालक स्वास्थ्य सेवाएं छ.ग. सह मुख्य कार्यपालन अधिकारी राज्य नोडल एजेंसी डॉ. खूबचंन्द्र बघेल सहायता योजना व आयुष्मान भारत भीम सिंह बुधवार को पाटन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विकासखण्ड पाटन में संचालित स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण किया तथा विकासखण्ड पाटन के समस्त प्रा.स्वा.केन्द्रों एवं सामु.स्वा. केन्द्रों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों की बैठक लेकर स्वास्थ्य सुविधाओं एवं सेवाओं की समीक्षा की। इसके साथ ही संचालक सिंह ने साम.ु.स्वा. केन्द्र झीट का अवलोकन किया और मरीजों व परिजनों से अस्पताल में दी जाने वाली सेवाओं का फिडबैक लिया। सभी मरीजों द्वारा बताया गया उन्हें सभी सेवाएँ निःशुल्क उपलब्ध हुई है। चिकित्सकों द्वारा लिखी गई सभी दवायें एवं टेस्ट निःशुल्क मिलें है, किसी भी प्रकार की कोई राशि नहीं ली जा रही। भर्ती मरीज से भोजन की गुणवत्ता की जानकारी ली, मरीजों ने बताया कि समय पर भोजन मिल रहा है एवं गुणवत्ता भी अच्छी है। प्रसव कक्ष सोनोग्राफी, नवजात स्टेबुलाईजेशन, यूनिट के उपकरणों का भी संचालक ने अवलोकन किया । संचालक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाटन में ओपीडी में खड़े मरीज से ओपीडी खुलने के समय की जानकारी ली एवं उनका पंजीयन तत्काल और निःशुल्क हो रहा है कि नही, चिकित्सकों द्वारा लिखी गई सभी पर्ची, दवायें एवं टेस्ट निःशुल्क मिल रहा है। किसी भी प्रकार की कोई राशि नहीं ली गई, डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना एवं आयुष्मान भारत योजना से लाभान्वित मरीजों से भी जानकारी ली। दवाई वितरण कक्ष में मरीजों को दी जाने वाली दवाईयों के साफ्टवेयर का रियल टाईम एन्ट्री का भी अवलोकन किया गया। बीएमओ पाटन डॉ आशीष शर्मा से विकासखण्ड पाटन में स्वास्थ्य सेवाओं और सुविधाओं की जानकारी ली गई एवं हमर लैब में निरीक्षण कर लैब में किये जाने वाले टेस्ट की जानकारी ली, उपकरणों का अवलोकन किया गया, रिएजेंट एवं लैब से संबंधित समस्त सामाग्री की उपलब्धता की जानकारी ली । 

पोषण पुर्नवास केन्द्र में भर्ती कुपोषित बच्चों के परिजनों से जानकारी ली गई, स्टॉफ से बच्चों के वजन में इन्क्रीमेन्ट फार्मुला का फीडबैक लिया। निरीक्षण पश्चात संचालक भीम सिंह ने निरीक्षण रजिस्टर में अपना फीडबैक अंकित किया। संचालक ने झीट एवं पाटन में दी जा रही सेवाओं की प्रशंसा की एवं आगामी समय में भी गुणवत्तापूर्ण सेवाएं देते रहने निर्देशित किया। समीक्षा एवं दौरे के दौरान संयुक्त संचालक डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव, उप संचालक डॉ. तुर्रे, डॉ. वी. आर. भगत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी. मेश्राम, जिला स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. सतीश मेश्राम, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. दिव्या श्रीवास्तव, नोडल डीएमएफ डॉ. एस. के. जामगड़े, राज्य सलाहकार डॉ. विक्रम शर्मा, मुमताज खान, डीपीएम पदमाकर शिंदे, बीपीएम पुनम साहू, टीकेश्वर देवांगन, सीजीएमएससी से इंजीनियर इरशाद खान, ललित वर्मा आदि अधिकारी उपस्थित हुए । 


scroll to top