स्कूल डेज़ से ही वित्तीय साक्षरता जरुरी, आईसीएआई ने बनाए फाईनेंशियल लिटरेसी वॉल

27-4-23-2.jpg

– डीपीएस रिसाली से हुआ शुभारंभ

भिलाई। दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया, भिलाई ब्रांच द्वारा वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत डीपीएस रिसाली में दो वित्तीय साक्षरता (फाईनेंशियल लिटरेसी) वॉल का शुभारंभ किया गया। वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने की ओर पहल करते हुए, दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया की भिलाई ब्रांच ने यह बड़ी पहल की है। इस वाल का उद्घाटन सीए अभय छाजेड द्वारा किया गया जो की वित्तीय साक्षरता एवं टैक्स लिटरेसी के कन्वेयर है ।

भिलाई ब्रांच की चेयरमेन सीए पायल नवीन जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वॉल में बच्चों को वित्तीय प्रबंधन, सामान्य कानूनों की जानकारी सहित अन्य आवश्यक बिंदुओं की जानकारी दी गई है। भिलाई ब्रांच द्वारा सेंट्रल इंडिया में पहली बार स्कूल में यह पहल की गई है। सीए ब्रांच के सदस्यों ने बताया कि स्कूली बच्चों के लिए वित्तीय साक्षरता बहुत जरूरी है क्योंकि इससे उन्हें वित्तीय ज्ञान और कौशल प्राप्त होते हैं जो उनके भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण हो सकते हैं। जब बच्चे वित्तीय साक्षरता की अच्छी तरह से समझते हैं, तब वे वित्तीय निर्णय लेने में सक्षम होते हैं जैसे कि बचत खाते खोलना, विभिन्न निवेश विकल्पों में निवेश करना, इंश्योरेंस योजनाओं का चयन करना। इसके अलावा, उन्हें वित्तीय बजट तैयार करने का भी अच्छा अंदाजा होता है, जो उनके भविष्य के लिए अहम हो सकता है। डीपीएस भिलाई के प्राचार्य श्री प्रशांत वशिष्ठ ने इस पहल की काफी सराहना की।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सेंट्रल इंडिया रीजन के चेयरमैन सीए किशोर बरड़िया, भिलाई ब्रांच के वाइस चेयरमेन सीए राहुल बत्रा, सेक्रेटरी सीए अंकेश सिन्हा, कोषाध्यक्ष सीए सूरज सोनी, सिकासा चेयरमेन सीए शिवम चौधरी, पूर्व चेयरमेन सीए प्रदीप पाल, प्रोग्राम डायरेक्टर सीए श्रीचंद लेखवानी आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन सीए प्रियेश लेखवानी ने किया और धन्यवाद समापन ब्रांच के वाईस चेयरमैन सीए राहुल बत्रा ने किया।




scroll to top