अमन व सलामती की दुआओं के साथ मनी ईद उल फितर

22-4-23-1.jpg

-विभिन्न धर्म व संप्रदाय के लोगों ने ईदगाह पहुंचकर मुस्लिम भाईयों को दी मुबारकबाद

भिलाई। शहर में शनिवार को ईद उल फितर की रौनक रही। इस दौरान शहर की तमाम ईदगाह और मस्जिदों में नमाज़ ईद उल फितर सुबह-सवेरे अदा की गई। जिसमें नमाज के बाद दुआओं में अमन व सलामती के लिए हजारों हाथ उठे। इस मौके पर शहर में भाईचारे और सद्भाव का अनूठा माहौल देखने को मिला। विभिन्न धर्म व समुदाय के लोगों ने ईदगाह पहुंचकर मुस्लिम भाइयों को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। मस्जिदों के अलावा शहर के कब्रिस्तान में भी ईद उल फितर की रौनक रही। जहां लोग नमाज के बाद पहुंचे और अपने परिजनों की कब्र पर दुआएं की। ईद उल फितर के मौके पर शहर की विभिन्न मस्जिदों और ईदगाहों में सुबह के वक्त विशेष नमाज हुई। बड़ी तादाद में नमाजियों के पहुंचने की वजह से जिला व पुलिस प्रशासन में खास तौर पर इंतजाम किए थे। वहीं ट्रैफिक पुलिस भी व्यवस्था बनाने में तैनात रही। जामा मस्जिद सेक्टर-6 में नमाज के बाद मुल्क में अमन व सलामती की दुआएं की गई।

सांप्रदायिक तनाव पर जताई फिक्र, कब्रिस्तान के लिए जमीन की मांग:-

 सेक्टर 6 ईदगाह में नमाज के बाद भिलाई नगर मस्जिद ट्रस्ट की सालाना रिपोर्ट पेश करते हुए सदर हाजी जमील अहमद ने मुल्क और  छत्तीसगढ़ में बढ़ते सांप्रदायिक तनाव व हाल की सांप्रदायिक घटनाओं पर फिक्र जताई। उन्होंने प्रतिवेदन में शासन-प्रशासन से मांग की कि छत्तीसगढ़ में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने वाले तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कारवाई की जाए। ऐसे तत्वों  को, चाहे किसी भी धर्म या संप्रदाय के हों, उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया जाए। उन्होंने अपने प्रतिवेदन में भिलाई नगर के मुसलमानों की ओर से कब्रिस्तान के लिए जमीन की मांग शासन से की। उन्होंने कहा कि मौजूदा कब्रिस्तान पूरी तरह भर चुका है और बढ़ती आबादी को देखते हुए नए कब्रिस्तान के लिए जमीन बेहद जरूरी है।

यहां हुई ईद की नमाज:-

ईदगाहों में जिनकी नमाजें छूट गईं थी, उनके लिए मस्जिदों में अलग से नमाज का इंतजाम किया गया। सेक्टर-6 के अलावा ईदगाह रिसाली , ईदगाह फरीद नगर, रजा जामा मस्जिद कैम्प-2 पावर हाउस, गौसिया मस्जिद कैम्प-1, हाउसिंग शेरे खुदा मस्जिद ईदगाह,अशरफी मस्जिद जोन-3 खुर्सीपार, मरकजी मस्जिद पावर हाऊस कैम्प-2, मरकज मस्जिद नूर सुपेला, जामा मस्जिद हुडको, मस्जिद भिलाई-3 पेट्रोल पंप के पीछे, चरोदा, कुम्हारी, जामुल सहित तमाम मस्जिदों में भी ईद की नमाज अदा की गई।

भाईचारे का नजारा दिखा शहर की तमाम मस्जिदों व ईदगाहों में :-

ईद उल फितर के मौके पर ईदगाह सेक्टर 6 में विभिन्न धर्म व संप्रदाय के लोगों ने पहुंचकर मुस्लिम भाइयों को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। विधायक देवेंद्र यादव, पूर्व राज्य मंत्री बदरुद्दीन कुरैशी, भिलाई शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर पहुंचे।  छत्तीसगढ़ सिख पंचायत भिलाई-दुर्ग के पदाधिकारियों ने भी सेक्टर-6 ईदगाह पहुंचकर मुबारकबाद दी। सिख पंचायत के चेयरमैन जसबीर सिंघ चहल,महासचिव गुरुनाम सिंह कूका, सुपेला गुरूद्वारा के प्रधान पलविंदर सिंह रंधावा, कैम्प-1 गुरुद्वारे के प्रधान  बलदेव सिंघ, पंचायत  कोषाध्यक्ष हरपाल सिंह ,पंचायत मेंबर बलविंदर सिंघ काला एवं बलविंदर सिंह ने इमाम सय्यद इकबाल अंजुम हैदर और मस्जिद ट्रस्ट के पदाधिकारियों से मुलाकात की और वहां मौजूद तमाम मुस्लिम भाइयों से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। सर्व समाज से एल उमाकांत,अरविंद रामटेके,जी. डी राउत,गौतम दास साहू,लखन लाल सांगोड़े, गौतम खोबरागड़े और क्रिश्चियन कम्युनिटी चर्च सेक्टर-6 से निर्मल कुजूर,कांग्रेस नेता गिरी सहित आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि व अन्य लोगों ने ईदगाह पहुंचकर मुबारकबाद दी।

पुलिस अफसरों व जवानों का मस्जिद कमेटी ने किया सम्मान

मर्कजी मस्जिद पावर हाऊस कैम्प 2 में मौलाना इनामुल हक़ ने ईद की नमाज अदा करवाई। इस मौके पर सदर मोहम्मद असलम और कमेटी के सदस्यों ने पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को गरमा गरम सेवईयों से मुंह मीठा करवा कर पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर हाजी कलीम, हाफिज क़ासिम, हाफिज अमान, मौलाना इनामुल हक़,, इमामुद्दीन पटेल, मोहम्मद अकरम, युसूफ सिद्दीकी, हाफिज मोनू,अशरफ,तमयुजीद्दीन पटेल, ताहिर, अब्दुल्ला, हाफिज महफूज, सईद भाई, साहिल, शाकिर,जफर कुरैशी, निजामुद्दीन अंसारी और सोहेल खान सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग उपस्थित रहे।


scroll to top