– जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, महामंत्री ललित चंद्राकर सहित अन्य पदाधिकारी रहे उपस्थित
– गृह ग्राम बोरिगारका में हिषा का हुआ भव्य स्वागत
दुर्ग। छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला अग्निवीर बनने पर ग्राम बोरिगारका निवासी हिषा बघेल का सम्मान दुर्ग जिला भाजपा द्वारा किया गया। इस अवसर पर दुर्ग जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, महामंत्री ललित चंद्राकर सहित योग नारायण गजपाल, सोनू राजपूत महामंत्री, प्रवीन यदु युवा मोर्चा अध्यक्ष, शत्रुहन साहू ,वामन साहू सरपंच, राजेश साहू, करण सेन, देवेंद्र कुमार यादव ने हिषा को शाल व श्रीफल भेंटकर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस उपलब्धि पर भाजपा जिलाध्यक्ष जितंद्र वर्मा ने कहा कि हमारे दुर्ग जिले के ग्राम बोरिगारका निवासी स्व संतोष बघेल की सुपुत्री हिषा ने 19 वर्ष की छोटी सी उम्र में पूरे प्रदेश को गौरवांवित किया है। जिला महामंत्री ललित चंद्राकर ने कहा कि पांच माह के कड़ा परिश्रम के बाद हिषा को सेना में शामिल होने का सुखद अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने साबित कर दिया है कि हमारी बेटियां किसी से कम नहीं हैं। उल्लेखनीय है कि दुर्ग से लगभग 15 किलोमीटर दूर स्थित गांव बोरीगरका की बेटी हिशा बघेल छत्तीसगढ़ की पहली महिला अग्निवीर बनी हैं। चिल्का (ओड़िसा) में भारतीय नौसेना के लिए आयोजित सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट ट्रेनिंग में पूरी 18 अप्रैल को वे अपने घर पहुंची। बोरिगारका में उनका भव्य स्वागत किया गया। ग्रामवासियों ने देशभक्ति के गीतों के बीच हार पहना, तिलक लगाकर अभिनंदन किया।