स्वास्थ्य केंद्रों व वेलनेस सेंटर पहुंच सीएमएचओ ने किया आकस्मिक निरीक्षण, खामियों को दूर करने दिए सख्त निर्देश

15-4-23-3.jpg

– मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जेपी मेश्राम ने नगपुरा व खुरसुल पीएचसी और एच.डब्ल्यू.सी. बोरई में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की जांच की

– सभी अस्पताल को साफ-सुथरा रखने, 102 से मेपिंग कर मरीजों को समय पूर्व रिफर करने कहा

  दुर्ग। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ)दुर्ग डॉ. जे.पी. मेश्राम शनिवार को अचानक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नगपुरा, प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र खुरसुल तथा हेल्थ एंड वेलनेंस सेंटर बोरई पहुंच गए। सीएमएचओ के इस आकस्मिक निरीक्षण से स्वास्थ्य केंद्रों में हड़कंप मच गई। बताया जा रहा है निरीक्षण के दौरान एक नहीं बल्कि सभी संस्थाओं में खामियों पाई गई, जिसपर नाराजगी जाहिर करते हुए सीएमएचओ डॉ मेश्राम ने तत्काल व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश संस्था प्रभारी, खण्ड चिकित्सा अधिकारी तथा विकास कार्यक्रम प्रबंधक को दिए हैं।

       सीएमचओ डॉ जेपी मेश्राम ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सभी अस्पताल कर्मचारियों को ड्रेस कोड एवं आई.डी.एवं बैच लगाना अनिवार्य है। अस्पताल को साफ-सुथरा रखना सभी स्टाफ की जवाबदारी है एवं संस्था प्रभारी द्वारा इस बात का नियमित निरीक्षण किया जाए। साथ ही इसका उल्लेख अस्पताल व्यवस्थापन पंजी में रखना अनिवार्य है। सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में एस.ओ.पी. का डिस्प्ले किया जाए। डॉ मेश्राम ने संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने एवं 102 से मेपिंग करते हुये गर्भवती मरीजों एवं हाईरिस्क के मरीजों को समय पूर्व नजदीकीसामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र या अन्य हॉयर सेंटर रिफर करने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं एच.डब्ल्यू.सी. के गाईडलाइन के अनुसार लैब की जाँच एवं मेडिसिन का रख रखाव, बी.एम.डब्ल्यू के गाईडलाइन के अधार पर कचरे का निपटारा, एनीमिया मुक्त भारत के अन्तर्गत एनीमिया के मरीजों को शत-प्रतिशत लगाना एवं एक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में एक इमरजेंसी बैंड व्यवस्था करना, भर्ती मरीजों का आयुष्मान कार्ड से शत-प्रतिशत उसी दिन ब्लाकिंग करने हेतु सीएमएचओ ने निर्देशित किया। प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं उपस्वास्थ्य केन्द्र (एच.डब्ल्यू.सी.) में मूवमेंट रजिस्टर एवं निरीक्षण पंजी रखना सुनिश्चित करें तथा लक्ष्य के अनुरूप मुख्यालय में रह कर संस्थागत प्रसव कराना सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।

      सीएमचओ डॉ मेश्राम ने खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं कार्यक्रम प्रबंधक को समस्त राष्ट्रीय कार्यों का समय-समय पर समीक्षा बैठक के माध्यम से  शत-प्रतिशत लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने निर्देशित किया और कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले अधिकारी-कर्मचारी पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की बात कही।


scroll to top