-सुबह-शाम रहती है भीड़, दोपहर होने से टल गया हादसा
दुर्ग। पद्मनाभपुर के गार्डन में मंगलवार की दोपहर एक अजिबोगरीब वाक्या देखने को मिला। अचानक ही एक विशालकाय गुलमोहर का वृक्ष भराभर का गिर गया। वह तो अच्छा है कि जिस जगह पर वह वृक्ष धराशायी हुआ वहां पर उस वक्त कोई नहीं था नहीं तो अप्रिय घटना घट सकती थी। स्वस्थ्य दिख रहे हरे-भरे वृक्ष के अचानक गिरने की वजह अभी स्पष्ट नहीं हुई लेकिन कहा जा रहा है कि उसकी जड़ें अंदर से सड़ गईं थीं। घटना की जानकारी मिलते ही निगम की टीम मौके पर पहुंच गई है और पेड़ को हटाने का कार्य कर रही है।
उल्लेखनीय है कि पद्मनाभपुर मिनी स्टेडियम के सामने नगर निगम द्वारा एक सुंदर गार्डन का निर्माण कुछ साल पहले ही कराया गया है। यहां पर हरे भरे पेड़-पौधों के अलावा जिम सामग्री भी लगाए गए हैं। जिसका उपयोग करते सुबह-शाम लोग देखे जा सकते हैं। इसके साथ ही यहां पर बैडमिंटन कोर्ट भी जहां पर बच्चे व युवा खेलने आते हैं। कोरोना कॉले के बाद से इस गार्डन में लोगों की आवाजाही काफी बढ़ गई है। बेहतर सेहत की आस में सुबह-शाम वार्ड 45 और आसपास के वार्डो की जनता को इस गार्डन का सद्उपयोग करते देखा जा सकता है। लेकिन सोमवार की दोपहर अचानक यहां पर गुलमोह के फूलों से लहलहा रहा एक बड़ा वृक्ष उखड़ कर गिर पड़ा। गार्डन के भीतर बने पॉथवे में लगा यह वृक्ष सीधे जीम इंस्ट्रूमेंट के उपर गिरा। हालांकि इससे जीम इंस्ट्रूमेंट को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है लेकिन अगर यह घटना सुबह या शाम की वक्त के होती तो जीम सामाग्री के इस्तेमाल करते लोग चोटिल हो सकते थे। अब सवाल यह उठता है कि कैसे इतना बड़ा पेड़ बगैर किसी आंधी के धराशायी हो गया? अगर वृक्ष कमजोर हो गया था तो क्यों निगम की टीम ने इस दिशा में पहले ध्यान नहीं दिया? क्यों निगम या वार्ड पार्षद द्वारा निरंतर मॉनिटरिंग कर इस तरह की वृक्षों को संज्ञान में नहीं लिया जाता? क्योंकि बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व जब तेज हवा चली थी तब भी गार्डन के बाहर एक वृक्ष धराशायी हो गया था और जहां पर वह पुराना वृक्ष गिरा था उसके समीप ही एक युवा जोड़ा खड़े होकर बात कर रहा था।
जानकारी मिलते ही पेड़ हटाने का काम शुरु करवा दिया – वार्ड पार्षद
इस संबंध में वार्ड पार्षद कमला शर्मा का कहना है कि गार्डन में पेड़ गिरने की जानकारी मिलते ही हमने निगम के उद्यानिकी विभाग को सूचना दे दी थी। निगम के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं और पेड़ हटाने का काम शुरु कर दिए हैं। अभी पेड़ के अचानक गिरने की वजह स्पष्ट नहीं है लेकिन देखने से लग रहा है कि जड़ें नीचे से सड़ गईं थीं।