हिंदू युवक की हत्या के विरोध में सड़क पर उतरे भाजपाई, घूम-घूम कर दुकानों का कराया बंद

10-4-23-2.jpg

विहिप व बजरंग दल के छत्तीसगढ़ बंद के आव्हान को भाजपा ने दिया समर्थन

दुर्ग। बेमेतरा जिले के अंतर्गत आने वाले साजा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बिरनपुर में हिंदू युवक भुनेश्वर साहू की निर्ममतापूर्वक हत्या एवं आधा दर्जन हिंदुओं पर प्राणघातक हमले के विरोध में सकल हिंदू समाज एवं विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल के द्वारा आव्हानित छत्तीसगढ़ बंद को भारतीय जनता पार्टी ने अपना समर्थन दिया। इस समर्थन के चलते भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता भाजपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा के नेतृत्व में सोमवार को विहिप-बजरंग दल के बैनर अंतर्गत बंद करवाने निकले। विहिप बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ सम्मिलित होकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहर में घूम घूम कर व्यापारियों से आग्रह कर दुकानें बंद करवाई।

भाजपा जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने कहा कि प्रदेश में जबसे कांग्रेस पार्टी की सरकार आई है तबसे हिंदुओं और उनके मान बिंदुओं पर हमला बढ़ गया है। कभी कवर्धा में भगवा ध्वज का अपमान तो कभी रायपुर में शिवजी के पोस्टर फाड़ने जैसे शर्मनाक घटनाएं हो रही हैं। इस बार बेमेतरा जिले में एक हिन्दू युवक की हत्या कर दी गई, जिसकी पृष्ठभूमि लव जिहाद रही। इस घटना में आधा दर्जन से अधिक हिंदुओं के ऊपर प्राणघातक हमला भी हुआ। उन्होंने कहा कि बिरनपुर घटना के विरोध स्वरूप आज पूरे छत्तीसगढ़ को बजरंग दल एवं सकल हिंदू समाज के द्वारा बंद कराया गया। इस बंद को छत्तीसगढ़ के समस्त व्यापारिक संगठन के सभी छोटे बड़े व्यापारियों ने अपना समर्थन देकर अपनी दुकानें बंद रखी। बन्द की जानकारी के अभाव में कुछेक दुकानदार ने अपनी दुकानें खोल ली थी जिनसे आग्रह कर दुकानें बंद करवाई गई। जितेंद्र वर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था पूरी तरह से खत्म हो चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया है कि यह सब परिस्थिति छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार द्वारा एक समुदाय विशेष को खुलेआम समर्थन दिए जाने के कारण उत्पन्न हुई है। बंद के दौरान विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री अनिल गुर्जर, बजरंग दल विभाग सह संयोजक राकेश रामलोचन तिवारी, जिला महामंत्री ललित चंद्राकर, सुरेंद्र कौशिक, प्रमोद बा़घ, प्रीतपाल बेलचंदन, अजय तिवारी, मंत्री आशीष निमजे,  सहकार्यालय मंत्री मदन वाढई, मीडिया प्रभारी राजा महोबिया, सह मीडिया प्रभारी राकेश दुग्गड, आईटी सेल जिला संयोजक जितेंद्र सिंह राजपूत, मंडल अध्यक्ष सुनील साहू , सुनील अग्रवाल, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष जीत हेमचंद यादव, अनुपम मिश्रा, कन्हैया देवांगन, निलेश सिन्हा, हिमांशु सिंह, सानिध्य चंद्राकर, रवि शर्मा सहित भाजपा के समस्त मोर्चा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता शामिल रहे।


scroll to top