– झांकियों के साथ लोककलाकारों की प्रस्तुति भी
– दिखेगी छत्तीसगढ़ी संस्कृति की झलक
दुर्ग। श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में हिंदू युवा मंच द्वारा शोभायात्रा 7 अप्रैल को शाम चार बजे दुर्ग के शहीद चौक से निकाली जाएगी। हनुमान भक्तों की यह शोभायात्रा अग्रसेन चौक, संतराबाड़ी, पोलसाय पारा, इंदिरा मार्केट होते हुए पुराना बस स्टैंड में समाप्त होगी। जहां भव्य रूप से महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा। साथ ही समाजों और संगठनों को सम्मानित भी किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि हिंदू युवा मंच विगत 13 वर्षों से श्री हनुमान जन्मोत्सव पर भव्य शोभायात्रा निकालता है। मंच द्वारा इस वर्ष भी भव्य तैयारियां की गई है।
प्रदेश संयोजक गोविंद राज नायडू ने बताया इस वर्ष मंच पूर्व से और अधिक भव्यता के साथ शोभायात्रा की तैयारी कर रहा है, इस वर्ष कार्यकर्ताओं और पवनपुत्र हनुमान के भक्तों में ज्यादा उत्साह देखने मिल रहा है। हिंदू युवा मंच द्वारा निकलने वाली शोभायात्रा में इस बार छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य की झलक भी दिखेगी। कलाकार शोभायात्रा के दौरान लोककलाओं की प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा प्रभु श्रीराम की चलित झांकी, महाकाल झांकी, गड़वा बाजा लोगों को आकर्षित करेंगे।
हनुमंत थैली बांट शहरवासी को किया आमंत्रित-
शोभायात्रा के लिए हिंदू युवा मंच दुर्ग शहर के हर हिंदू परिवार को आमंत्रित कर रहा है। इसके लिए मंच द्वारा हरेक घर में ‘हनुमंत थैली बांटी जा रही है, जिसमें शोभायात्रा में सम्मिलित होने आमंत्रण देने के साथ ही जिलेभर से आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए भोजन में सहयोग की अपील भी की है। रोशन सिंह राजपूत ने बताया की मंच द्वारा शहरभर में आठ हजार हनुमंत थैली बांटी जा रही है। इस थैली में शहर के लोग आलू, चना, तेल, आटा और अपनी स्वेच्छानुसार आर्थिक सहयोग भी कर रहे है।
जुटेंगे दस से अधिक धर्मप्रेमी–
इस वर्ष शोभायात्रा में दस हजार से अधिक लोगों के जुटने की उम्मीद जताई जा रही है। शोभायात्रा में दुर्ग जिले के नगरीय निकाय दुर्ग, भिलाई, भिलाई-3, रिसाली, चरोदा, कुम्हारी, उतई, अहिवारा, धमधा सहित छह विधानसभाओं और ग्रामीण अंचल से कार्यकर्ता व धर्मप्रेमी हिस्सा लेंगे। शोभायात्रा उपरांत पुराना बस स्टैंड छत्तीसगढ़ के दुलारिन बेटी आरू साहू द्वारा भजन कीर्तन किया जाएगा।
86 सौ ध्वज किया तैयार-
हिंदू युवा मंच द्वारा रैली के लिए 8600 भगवा ध्वज तैयार किया गया है। इसमें पांच हजार ध्वज शहरभर में चौक-चौराहों और तिराहों पर लगाए गए है। जबकि तीन हजार ध्वज शोभायात्रा के दौरान कार्यकर्ता और धर्मप्रेमी लेकर चलेंगे। वहीं 10 बाय आठ (तीन मीटर) आकार के सौ बड़े ध्वज को जिले के प्रमुख स्थानों पर लगाया जा रहा है। साथ ही शहर के हरेक प्रमुख स्थान, हाट, गली-मोहल्लों, बस्तियों, कालोनियों में भगवा तोरण लगाया जा चुका है। शोभायात्रा के लिए कार्यकर्ता व धर्मप्रेमी युद्धस्तर पर जुटे हुए है। इस वर्ष पूर्व से कहीं अधिक भव्यता से शोभायात्रा निकालने की तैयारी कर रहे है। इस कार्यक्रम के संयोजक राहुल देवांगन, कार्यक्रम व्यवस्था प्रभारी मंगल सिंह राजपूत और कार्यक्रम प्रभारी राजा देवांगन की नियुक्ति की गई है।