दुर्ग विधायक ने कहा-शहर के अंतिम छोर तक हो रहे करोड़ो के विकास कार्य
दुर्ग। वरिष्ठ कांग्रेस विधायक एवं राज्य भंडारगृह निगम के चेयरमैन अरुण वोरा ने पटरी पार एवं स्टील कॉलोनी क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वार्डो में चल रहे कार्यो की मॉनिटरिंग हेतु निगम के अधिकारियों व कार्य करने वाली एजेन्सी को लेकर जनता की शिकायत का मौके पर ही निराकरण कराया। वोरा ने वार्ड 59 साकेत कॉलोनी हरी नगर में 8.00 लाख के डामरीकरण, वार्ड 60 में स्टील कॉलोनी में 28 लाख का डामरीकरण कार्य, वार्ड नंबर 18, 21 में 20 लाख का सीसी रोड निर्माण, वार्ड 20 में 12 लाख से सीसी रोड व 4 लाख का नाली निर्माण कार्य के साथ ही राइस मिल से आदित्य नगर तक 41 लाख की लागत से चल रहे नाली निर्माण का निरीक्षण किया। वोरा ने कहा कि शहर के अंतिम छोर तक हर कोने में आउटर वार्डों में करोड़ों रूपए से विकास कार्य प्रगतिरत हैं जिनकी सही मॉनिटरिंग की आवश्यकता है। भिलाई दुर्ग के सीमा से सटे साकेत कालोनी स्टील कालोनी में पूर्व महापौर निवास के आसपास हुआ 28 लाख का डामरीकरण होने से अब आम जनता को निजात मिलेगी। किसान राइस मिल एवं कुशाभाऊ ठाकरे भवन के आसपास जल भराव की शिकायत 41 लाख के नाले निर्माण के बाद अब दूर हो जाएगी। शहर की जीवन रेखा समान बीच से गुजरने वाले चंडी मंदिर मार्ग का डामरीकरण भी पूर्ण कराया गया है। विधायक वोरा ने कहा कि पूर्व में भाजपा की शहरी सरकार रही है, उस समय सड़कों के जर्जर होने से आम जन को यातायात में भारी असुविधा होने की शिकायत वार्ड दौरे के दौरान लगातार मिली थी। अब वार्ड दौरे के समय की गई शिकायतों का निराकरण तेजी से किया जा रहा है। अधिकारी फील्ड में रहकर जल्द से जल्द कार्यों को गुणवत्तापूर्ण एवं समय सीमा के भीतर पूरा करें। इस दौरान पार्षद शिवेंद्र परिहार, एल्डरमैन राजेश शर्मा, अभियंता पंकज साहू उपस्थित थे।