मुख्यमंत्री ने की घोषणा-अंजोरा (ख) में खुलेगा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र
पुरेना एवं कातरो में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय तथा पाउवारा में स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम विद्यालय
दुर्ग। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात अभियान के तहत रविवार को दुर्ग जिले के ग्राम पुरई पहुंचे। मुख्यमंत्री ने पुरई में भेंट-मुलाकात के दौरान 78 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। उन्होंने हितग्राही मूलक योजना के तहत शासन की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से हितग्राहियों को सामग्री का भी वितरण किया। मुख्यमंत्री ने शहीद लोकेश साहू की मूर्ति स्थापना के लिए 5 लाख रुपये देने की घोषणा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ग्राम नगपुरा में आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस संकाय के लिये नया कॉलेज और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को 30 बेड से 50 बेड में अपग्रेड करने की भी घोषणा की। सीएम बघेल ने कहा कि ग्राम रसमड़ा में नया आई.टी.आई. शुरू किया जायेगा। ग्राम अंजोरा (ख) में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोला जायेगा। ग्राम पुरई में खेल अकादमी (तैराकी एवं खोखो सहित) प्रारंभ की जायेगी। शासकीय महाविद्यालय उतई में 08 अतिरिक्त कमरों का निर्माण कराया जायेगा। इसके अलावा मरोदा, कुथरेल, बिरेझर और हनोदा के शासकीय हाई स्कूल का शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में उन्नयन कराया जायेगा। नवीन हायर सेकेण्डरी स्कूल ग्राम- खोपली एवं ग्राम- मुंडेरा में खोले जायेंगे। हाईस्कूल भवन ग्राम रूदा में निर्माण कार्य हेतु स्वीकृति दी जायेगी। ग्राम-पुरेना एवं ग्राम कातरो में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोला जायेगा। ग्राम पाउवारा में स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम विद्यालय प्रारंभ किया जायेगा। ग्राम मतवारी और उमरपोटी में शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला भवन बनाया जायेगा। सर्व समाज के लिये मांगलिक प्रांगण बनाया जायेगा। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरई के लिए नई स्कूल बिल्डिंग बनाई जायेगी। आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक एक से पौहा तालाब तक एक किमी सड़क चौड़ीकरण कराया जायेगा। आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक एक से पाउवारा मोड़ तक सड़क चौड़ीकरण कराया जायेगा अथवा बाइपास सड़क का निर्माण कराया जायेगा। पुराने पंचायत भवन परिसर में व्यावसायिक परिसर का निर्माण कराया जायेगा। ग्राम पुरैना, रसमड़ा, मचांदूर, कोलिहापुरी और कातरो में नया पशु औषधालय खोला जायेगा। इस अवसर पर स्थानीय विधायक व मंत्री ताम्रध्वज साहू, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेंद्र साहू, पूर्व विधायक प्रतिमा बेलचंदन, जितेंद्र साहू आदि उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि शासकीय योजनाओं से सभी वर्गों को लाभ मिल रहा है। हमारी सरकार राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से किसानों को उनकी उपज को उचित कीमत में खरीदी के साथ बोनस दे रही है। उन्होंनेे छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर और राजगीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान ग्रामीणों ने भी सरकार के कामकाज को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं।
विकास कार्यों का सीएम ने किया लोकार्पण व भूमिपूजन
जहां एक तरफ सीएम भूपेश बघेल ने दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के लोगों को कई सौगातें दी वहीं दूसरी तरफ 10 करोड़ 71 लाख 11 हजार रूपए के 24 विकास कार्यो का लोकार्पण एवं 37 करोड़ 26 लाख 8 हजार रूपए के 44 विकास कार्यो का भूमिपूजन भी रविवार को किया। इसके साथ ही 30 करोड़ 30 लाख 51 हजार रूपए के 6249 कार्यो का सामग्री भी वितरित किए।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने लोकार्पण हेतु मछली पालन विभाग के तीन कार्य- बायोफ्लॉक निर्माण चंदखुरी, कोलिहापुरी एवं बोरीगारका प्रत्येक के लिए 7 लाख 50 हजार रूपए, सहायक अभियंता क्रेडा विभाग के ग्राम थनौद में जल भराई के लिए एक करोड़ 2 लाख रूपए, प्रधानमंत्री सड़क योजना के लिए 2 करोड़ 87 लाख रूपए, मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ योजना के दो कार्य- सी.सी. सड़क उपरपोटी एवं पीपरछेड़ी प्रत्येक के लिए 60 लाख 70 हजार रूपए, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के 6 कार्य फिजियोथैरेपी कक्ष निर्माण मरोदा एवं शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय में चबुतरा मंच, शेड निर्माण तथा ब्रांडिग एवं शौचालय के लिए 5-5 लाख रूपए, अण्डा, तिरगा, खपरी सि.एवं नगपुरा में उप स्वास्थ्य केन्द्र में 06 विस्तर निर्माण हेतु प्रत्येक के लिए 9 लाख 68 हजार रूपए का लोकार्पण किया गया।
सीजीएमएससीएल के 11 कार्य-स्टॉफ क्वाटर फुवारा ब्लॉक के लिए 10 लाख, 10 बिस्तर आईसोलेशन उतई एवं निकुम प्रत्येक के लिए 37 लाख 28 हजार रूपए, स्टॉफ क्वाटर निकुम के लिए 154.00 रूपए, लेबर रूम निकुम के लिए 15 लाख रूपए, एसएचसी बिल्डिंग अंजोरा के लिए 28 लाख 51 हजार रूपए, पीएचसी बिलि्ंडग रसमड़ा के लिए 61 लाख 96 हजार रूपए, 20 बिस्तर बेड उतई, 6 बिस्तर बेड हनोदा, 6 बिस्तर ननकठ्ठी, 6 बिस्तर बोरीगारखा, 6 बिस्तर कोलियारी में बेड के लिए 84 लाख 15 हजार रूपए की राशि का लोकार्पण किया गया।
इसी प्रकार सीजीएमएससीएल में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन कार्य के लिए 75 लाख रूपए, जिला अस्पताल में TRU-NAT लैब निर्माण के लिए 35 लाख 62 हजार रूपए, जिला चिकित्सालय में 20 बिस्तर आईसोलेशन के लिए 74 लाख 56 हजार रूपए का लोकार्पण शामिल है।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने भूमिपूजन हेतु ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के दो कार्य स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय में शौचालय जीर्णोद्वार एवं अतिरिक्त कक्ष के लिए 22 लाख रूपए तथा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय में अतिरिक्त कक्ष के लिए 20 लाख रूपए स्वीकृत किया गया। तांदुला जल संसाधन संभाग दुर्ग में 6 कार्य-खपरी मुख्य नहर के आर.डी. 18000 मी. से 18300 मी. तक भूमिगत केनाल साइफन का निर्माण कार्य के लिए 56 लाख 73 हजार रूपए, भरदा कोनारी एनीकट की ऊंचाई बढ़ाने एवं सुद्ढ़ीकरण कार्य के लिए 6 करोड़ 92 लाख 30 हजार रूपए, भरदा कोनारी एनीकट के अपस्ट्रीम में बैंक प्रोटेक्शन कार्य के लिए 9 करोड़ 69 लाख 52 हजार रूपए, रिसामा नाले में खसरा नं.-752 के किनारे तटबंध निर्माण कार्य के लिए 2 करोड़ 12 लाख 68 हजार रूपए, तांदुला परियोजना के अंतर्गत उमरपोटी माईनर का जीर्णाद्वार कार्य के लिए 1 करोड़ 30 लाख 70 हजार रूपए, दुर्ग जिलें के विनायकपुर टेंक का जीर्णाद्वार एवं नहर लाईनिंग कार्य के लिए 1 करोड़ 98 लाख 84 हजार रूपए का भूमिपूजन किया गया।
CGMSCL दुर्ग में 5 कार्य- 50 बिस्तरीय क्रिटिकल केयर हेल्थ ब्लॉक (CCHB ) जिला चिकित्सालय दुर्ग के लिए 2 करोड़ 37 लाख 50 हजार रूपए, जिला दुर्ग में District Training Institute निर्माण कार्य के लिए 2 करोड़ रूपए, जिला चिकित्सालय दुर्ग में डी.टी.सी. भवन निर्माण कार्य के लिए 25 लाख रूपए, जिला चिकित्सालय दुर्ग में ट्रांजिस्ट हॉस्टल निर्माण कार्य के लिए 70 लाख रूपए, जिला दुर्ग के जिला चिकित्सालय में मितानिन शेल्टर निर्माण कार्य के लिए 10 लाख 49 हजार रूपए का भूमिपूजन किया गया।
इसी प्रकार जनपद पंचायत दुर्ग में 20 कार्य- चेकडेम निर्माण राठी बाडी के लिए 22 लाख 56 हजार रूपए, तीन चेकडेम निर्माण कार्य प्रत्येक के लिए 22 लाख 03 हजार रूपए, सात चेक डेम निर्माण कार्य प्रत्येक के लिए 23 लाख 48 हजार रूपए, दो चेक डेम निर्माण (6 मी.) प्रत्येक के लिए 18 लाख 42 लाख रूपए, तीन चेकडेम निर्माण (8 मी.)के लिए 19 लाख 87 हजार रूपए, चेकडेम निर्माण ईश्वर खेत के पास एवं मोहन हरमुख खेत के पास साथ ही संतोष देवांगन के खेत के पास प्रत्येक कार्यो के लिए 23 लाख 96 हजार रूपए, झगराही खार के पास चेकडेम निर्माण कार्य के लिए 17 लाख 71 हजार रूपए का भूमिपूजन किया गया।
नगर निगम रिसाली में 11 कार्य- नगर पालिक निगम रिसाली क्षेत्रांतर्गत जोरातराई बागपारा पाईप लाईन विस्तारीकरण कार्य के लिए 48 लाख 94 हजार रूपए, नगर पालिक निगम रिसाली क्षेत्रांतर्गत शंकर साहू घर से मनोज साहू घर तक पाईप लाईन विस्तारीकरण कार्य के लिए 48 लाख 96 हजार रूपए, नगर पालिक निगम, रिसाली क्षेत्रांतर्गत नेवई बस्ती पाईप लाईन विस्तारीकरण कार्य के लिए 49 लाख 15 हजार रूपए, उमरपोटी रोड लाईन विस्तारीकरण कार्य के लिए 49 लाख 05 हजार रूपए, शा. प्रा. शाला नेवई में भवन जीर्णाद्धार एवं शा. मा. शाला नेवई भिलाई संपूर्ण भवन जीर्णाद्धार कार्य के लिए 29 लाख 76 हजार रूपए, शा.प्रा.शाला एवं शा. पूर्व मा. शाला जोरातराई अतिजर्जर डिस्मेंटल योग्य शाला भवन का जीर्णाद्धार कार्य, छत मरम्मत एवं अन्य कार्यो के लिए 33 लाख 29 हजार रूपए, शा.प्रा. शाला स्टोर पारा पुरैना भवन जीर्णाद्धार व संधारण कार्य एवं शा. प्रा. शाला पुरैना डाकबंगला भवन जीर्णाद्धार कार्य के लिए 37 लाख 97 हजार रूपए, शा. पूर्व मा. शाला रुआबांधा भवन संधारण एवं मरम्मत कार्य एवं शा.उ.मा.शाला रूआबांधा भिलाई भवन जीर्णाद्धार व शौचालय मरम्मत कार्य एवं शा.पूर्व मा. शाला रिसाली भवन जीर्णाद्धार एवं संधारण कार्य के लिए 30 लाख 92 हजार रूपए, शा.प्रा. शाला डुण्डेरा छत मरम्मत, शौचालय मरम्मत व पलोरिंग मरम्मत, खिड़की दरवाजा मरम्मत, अहाता मरम्मत भवन संधारण कार्य के लिए 23 लाख 93 हजार रूपए, शा.उ.मा. शाला डुण्डेरा जर्जर भवन को डिस्मेंटल एवं नवीन भवन निर्माण कार्य के लिए 39 लाख 94 हजार रूपए, शा.प्रा. शाला स्टेशन मरोदा भवन जीर्णाद्धार एवं संधारण कार्य, छत मरम्मत कार्य एवं शा.प्रा. शाला शंकर पारा स्टेशन मरोदा में भवन जीर्णाद्धार एवं शौचालय कार्य के लिए 49 लाख 36 हजार रूपए का भूमिपूजन किया गया।
सामग्री वितरण-दुर्ग ग्रामीण में महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत महिला कोष के तहत 60 हितग्राहियों को 50 लाख रूपए का ऋण वितरित, सक्षम योजना के तहत एक हितग्राही को सहायता राशि 80 हजार रूपए, पांच हितग्राहियों को कुपोषित बच्चां को सुपोषण किट, तीन हजार आंगनबाडी कार्यकर्ता को यूनिफार्म वितरित किया गया। पशुधन विकास विभाग के अंतर्गत दो हितग्राहियों को राज्य डेयरी उद्यमिता अन्तर्गत अनुदान राशि 1 लाख 40 हजार रूपए, श्रम विभाग के अंतर्गत 50 हितग्राहियों को नोनी सशक्तिकरण के तहत 10 लाख रूपए, राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अंतर्गत 938 हितग्राहियों को एक करोड़ 40 लाख 70 हजार रूपए का आर.एफ. वितरण किया गया। 601 हितग्राहियों को 3 करोड़ 60 लाख रूपए का सी.आई.एफ. वितरण, 1577 हितग्राहियों को बैंक लिकेंज 24 करोड़ 59 लाख 71 हजार रूपए, मत्स्य विभाग के अंतर्गत 10 हितग्राहियों को एक लाख रूपए का जाल वितरण, 5 हितग्राहियों को 30 हजार रूपए के आईस बॉक्स वितरण किया गया।