-प्रदेश महामंत्री ने भाजपा की बैठक में संगठनात्मक कार्यों की समीक्षा की
दुर्ग। भारतीय जनता पार्टी की दुर्ग जिला स्तरीय बैठक भाजपा कार्यालय मे भाजपा प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा (कवर्धा) एवं जिला प्रभारी राजीव अग्रवाल (रायपुर) की विशेष उपस्थिति तथा जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में बूथ सशक्तिकरण अभियान के निष्पादन पर चर्चा एवं आगामी दिनों होने वाले कार्यक्रमों के बारे में वरिष्ठ नेताओं के द्वारा अपना उद्बोधन व मार्गदर्शन दिया गया साथ ही आगामी कार्यक्रमों के लिए नेताओं के बीच कार्य विभाजन किया गया।
भाजपा के प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा ने कहा कि बूथ सशक्तिकरण अभियान की सफलता हमारी विधानसभा लोकसभा चुनाव की जीत का सूत्रधार होगी और इस अभियान के संपादन को लेकर आप सभी चिंतित हैं फिर भी किसी ना किसी कारणवश से अभियान में काफी चुनौतियों का सामना हम सभी को करना पड़ रहा है, पर हम सभी निश्चित तौर पर इस चुनौतियों पर पार पाते हुए बूथ सशक्तिकरण अभियान को सफल बनाएंगे। उन्होंने उद्बोधन में आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने हर लक्ष्य निर्धारण और उसके आने को लेकर पीढ़ियों की बलिदानी को तैयार रहती है। आज जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 का हटना एवं राम मंदिर का निर्माण हमारे लक्ष्य थे, इसके लिए कार्यकर्ताओं ने पीढ़ियों से अपना बलिदान दिया है। उसी तरह हमें अपने कार्यों का संपादन भी करना है तथा पार्टी के स्थापना दिवस 6 अप्रैल को प्रत्येक बूथ स्तर पर भव्य रुप से मनाने के लिए आह्वान किया। दुर्ग जिला संगठन के सभी मंडल अध्यक्षों से उन्होंने विस्तार पूर्वक कार्यक्रमों की जानकारी एवं उनकी समस्याओं के बारे में भी चर्चा की। मंडलों में इस अभियान 100 प्रतिशत निष्पादन को लेकर अतिरिक्त वरिष्ठ नेताओं को प्रभारियों के रूप में नियुक्ति की।
भाजपा के जिला प्रभारी राजीव अग्रवाल ने कहा कि पार्टी निरंतर क्रियाशील रहने की परंपरा का निर्वाह करती है और इसके लिए लगातार पार्टी के द्वारा कार्यक्रम का निर्धारण किया जाता है वर्तमान में पूरे देश भर में बूथ सशक्तिकरण कार्यक्रम चल रहा है, इसका संपादन हमारा प्रथम लक्ष्य है। जिला प्रभारी राजीव अग्रवाल ने मंडलवार मन की बात कार्यक्रम की समीक्षा की, साथ ही आगामी 6 अप्रैल से लेकर 14 अप्रैल के बीच चलने वाले कार्यक्रमों के बारे में तिथि वार जानकारी प्रदान कर संपादन हेतु मंडल प्रभारी एवं मंडल अध्यक्ष का आवश्यक दिशा निर्देश जारी इस कार्यक्रम के संपादन हेतु जिले से प्रभारी के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता अजय तिवारी को प्रभारी के रूप में घोषणा की गई।
भाजपा जिलाध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि कोई शक नहीं कि मेरी नियुक्ति के पश्चात दुर्ग जिले का प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता लगातार कार्यरत है और दुर्ग जिले के कार्यकर्ताओं के कार्यों की प्रशंसा प्रदेश की बैठकों में होती है। जिला भाजपा जितेंद्र वर्मा ने नव नियुक्त मोर्चा एवं प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्षों को निर्देश दिया कि अपनी कार्यकारिणी की घोषणा जल्द से जल्द करें ताकि आपके कार्य धरातल पर दिखने लगे, आगामी चुनाव में अब ज्यादा दिन दूर नहीं है, जितनी जल्दी मोर्चा- प्रकोष्ठ द्वारा कार्यकारिणी की घोषणा होगी उतनी जल्दी मैदान पर उतरकर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में माहौल बनाते हुए जीत का मार्ग प्रशस्त होगा।
मंचासीन विशिष्ट अतिथियों में पूर्व कैबिनेट मंत्री रमशीला साहू, भाजपा प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य रविशंकर सिंह, दुर्ग ग्रामीण विधानसभा प्रभारी गौरीशंकर श्रीवास, बूथ सशक्तिकरण अभियान जिला संयोजक प्रीतपाल बेलचंदन, पूर्व विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा, वरिष्ठ भाजपा नेता अजय तिवारी, शिव चंद्राकर, जिला महामंत्री ललित चंद्राकर, सुरेंद्र कौशिक शामिल रहे। बैठक में उपाध्यक्ष विनायक नातू, दिलीप साहू, अल्का बाघमार, मंत्री पवन शर्मा, आशीष निमजे, रोहित साहू, सह कोषाध्यक्ष निलेश अग्रवाल, कार्यालय मंत्री मनोज सोनी, प्रवक्ता दिनेश देवांगन, मीडिया प्रभारी राजा महोबिया, सोशल मीडिया प्रभारी रजनीश श्रीवास्तव, सह सोशल मीडिया प्रभारी नारायण दत्त तिवारी, आईटी सेल जिला संयोजक जितेंद्र सिंह राजपूत, जिला कार्यकारिणी सदस्य सतीश साहू, संतोष सोनी, सचेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।