महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष पद पर दिव्या की नियुक्ति से साहू समाज में हर्ष

2-4-23-2.jpg

-जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा का किया अभिनंदन

दुर्ग। दुर्ग जिला भाजपा संगठन में महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष के पद पर दिव्या साहू की नियुक्ति से हर्षित दुर्ग जिला साहू संघ ने जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा से जिला भाजपा कार्यालय पहुंचकर मुलाकात की और दिव्या साहू के नियुक्ति के लिए जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनका अभिनंदन किया।

इस अवसर पर उपस्थित जिला साहू संघ के अध्यक्ष नंदलाल साहू ने कहा कि भाजपा दुर्ग जिला संगठन द्वारा साहू समाज की सक्रिय और कर्मठ नेत्री दिव्या साहू को जिला भाजपा में महिलाओं का नेतृत्व देकर साहू समाज का मान बढ़ाया है, पहले भी भाजपा ने प्रदेश अध्यक्ष के रूप में अरुण साव, जिला उपाध्यक्ष के रूप में दिलीप साहू, जिला मंत्री के रूप में रोहित साहू की नियुक्ति करके साहू समाज को महत्व दिया और अब दुर्ग जिले में फिर एक बार महिला नेतृत्व साहू समाज को देखकर गौरवान्वित किया है। जिला साहू संघ ने नंदलाल साहू ने कहा कि साहू समाज ने हमेशा भाजपा को अपना समर्थन दिया है और भाजपा ने भी साहू समाज को लगातार महत्व और सम्मान दिया है।

जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने साहू समाज के पदाधिकारियों और प्रतिनिधियों ने कहा कि ओबीसी में सबसे बड़ा वर्ग साहू समाज का है और महिला मोर्चा की जिम्मेदारी दिव्या साहू को दिए जाने से निश्चित रूप से पार्टी में उर्जा का संचार होगा और उन्हें पूरी अपेक्षा है कि सभी जातियों और वर्गों का समावेश के सर्वस्पर्शी महिला टीम के साथ दिव्या साहू भारतीय जनता पार्टी में महिलाओं का आधार मजबूत करके आने वाले समय में भाजपा की जीत सुनिश्चित करेगी। उक्त कार्यक्रम में जिला महामंत्री ललित चंद्राकर , सुरेंद्र कौशिक, साहू समाज की ओर प्रदेश कार्यकारणी सदस्य राजेश साहू, जिला साहू संघ अध्यक्ष नंदलाल साहू, जिला कोषाध्यक्ष  दिलीप साहू, सलाहकार भीखम साहू, समन्वयक यतीश साहू, छात्रावास अधीक्षक सुनील साहू, सह सचिव जितेन्द्र साहू, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुकेश साहू, शुभम साहू, कुंदन साहू, गुलशन साहू, किशन साहू, अनिल साहू, अजीत साहू, रुपेशवरी साहू, अहिल्या साहू, मंजू साहू, अनुसुइया साहू, धनेश्वरी साहू, तृप्ति साहू, स्नेहलता साहू, मनोज कलिहारी, जागेश्वर साहू, मुकेश बेलचंदन, सचेन्द्र राजपूत, संजय चन्द्राकर, पारखत साहू, सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।


scroll to top