कॉलेज स्टूडेंट्स के कौशल विकास के लिए भिलाई सीए ब्रांच देगा प्रशिक्षण

2-4-23-1.jpg

-रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस और श्री स्वामी स्वरूपानंद कॉलेज के साथ एमओयू

भिलाई । सीए भिलाई ब्रांच द्वारा ऑडिटर्स के लिए विशेष कार्यशाला का आयोजन सीए भवन सिविक सेंटर में किया गया। इस कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में रायपुर के सीए साक्षी गोपाल अग्रवाल उपस्थित रहे, जिन्हें ऑडिटर्स को वार्षिक अकाउंट बुक्स की क्लोजिंग के दौरान किन-किन बातों का ध्यान रखना है, उसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 1 अप्रैल से नया वित्तीय वर्ष शुरू हो चुका है, ऐसे में सभी ऑडिटर्स को 31 मार्च तक की एकाउंट बुक्स क्लोज कर नए बुक्स की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने 1 अप्रैल 2023 से कंपनीज के लिए सॉफ्टवेयर के माध्यम से अनिवार्य ऑडिट ट्रायल की भी जानकारी दी।
 
ब्रांच चेयरमेन सीए पायल नवीन जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यशाला के साथ ही ब्रांच ने रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस और श्री स्वामी स्वरूपानंद कॉलेज के साथ एक एमओयू साइन किया है। जिसमें ब्रांच द्वारा महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं के कौशल विकास, जीएसटी, आयकर एवं लेखापरीक्षा के संबंध में प्रशिक्षित करेंगे। एमओयू साइन के दौरान ब्रांच के पूर्व चेयरेमन सीए एनके टांक व सीए अमित राय, ब्रांच सचिव सीए अंकेश सिन्हा सहित रूंगटा कालेज के अभिषेक सोनी एवं डॉ. प्रीति यादव तथा स्वारूपानंद कालेज से प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला मुख्य रूप से उपस्थित थीं। मंच संचालन सीए शुभम जैन ने किया। 


scroll to top