– भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर मुंबई द्वारा किया गया आयोजन
दुर्ग। ‘रेडिएशन मेट्रोलॉजी फॉर न्यूक्लियर मेडिसिन एंड इंडस्ट्रीज’ विषय पर 8वें नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन एडवांसेज इन मेट्रोलॉजी का आयोजन भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर मुंबई द्वारा परमाणु विज्ञान अनुसंधान केंद्र के कन्वोकेशन सेंटर में किया गया। इस आयोजन में देश भर से 205 लोगों ने अपना पेपर पोस्टर के माध्यम से प्रस्तुत किया, जिनमें से छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद टेक्निकल यूनिवर्सिटी के शोधकेंद्र भिलाई अभियांत्रिकी संस्थान (बीआईटी) दुर्ग की शोध छात्रा पूनम देशमुख को चतुर्थ पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया गया। पूनम देशमुख बीआईटी के शोध केंद्र में डॉक्टर संतोष कुमार सार ,विभागाध्यक्ष एवं प्रोफेसर अप्लाइड केमेस्ट्री के शोध निर्देशन में कार्य कर रही हैं। इनके पोस्टर में यूरेनियम के रोकथाम एवं उसके उपाय के बारे में जानकारी दी गई। यह शोध विभिन्न शोध पत्रों के रूप में साइंस इंडेक्सएवं स्कोपस इंडेक्स जनरल में प्रकाशित किया गया है। इसके लिए पूनम को 205 प्रतिभागियों में से चतुर्थ पुरस्कार के लिए चयन कर सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार पूनम देशमुख को भारत सरकार के विशेषज्ञ वैज्ञानिकों के समूह ने दिया। पूनम को 250 यूरो ई बुक वाउचर स्प्रिजर जर्नल का पुरस्कार भी दिया गया।
डॉ संतोष सार ने बताया कि इस कान्फ्रेंस का प्रयोजन भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर, सीएसआईआर नेशनल फिजिकल लैबोरेट्री , इंडियन डिजाइन ऑफ इलेक्ट्रिकल मेजरिंग इंस्ट्रूमेंट मुंबई, मेट्रोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया न्यू दिल्ली द्वारा था। कॉन्फ्रेंस में विभिन्न वैज्ञानिक, शोधकर्ता , सीएसआईआर , एनपीएल एवं BARC , मेट्रोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया ने भाग लिया। इसमें देश के विभिन्न विश्वविद्यालय एवं कालेजों के शोध छात्र -छात्राएं ने हिस्सा लिया। इस कांफ्रेंस के थीम पर 9 की- नोट स्पीच ख्याति प्राप्त विशेषज्ञों ने दिया। इसके अलावा भी 29 इनवाइटेड स्पीकर ने अपना वक्तव्य दिया। इस उपलब्धि हेतु बीआईटी के मानसेवी सचिव आईपी मिश्रा एवं डायरेक्टर डॉ अरुण अरोरा एवं प्राचार्य डॉ मोहन गुप्ता ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।