सीएम के कृषि सलाहकार पहुंचे कामधेनु विश्वविद्यालय, कहा- परियोजनाएं ऐसी हो जिसका समाजिक महत्व हो

25-3-23-1.jpg

दाऊ श्री वासुदेव चन्द्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय दुर्ग द्वारा अंगीकृत गांव व गौठानों को लेकर जाहिर की प्रसन्न्ता

दुर्ग। मुख्यमंत्री के कृषि सलाहकार प्रदीप शर्मा और उनकी टीम ने दाऊ श्री वासुदेव चन्द्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय दुर्ग का भ्रमण कर संचालित शैक्षणिक कार्यक्रमों और उत्पादन इकाईयों का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के अंतर्गत स्थापित बकरी, डेयरी, सुकर, मुर्गी पालन, लघु प्राणी गृह, चारा उत्पादन इकाई, 1 सी.जी.आर. एण्ड वी. रेजिमेंट एन.सी.सी. अंजोरा में घुड़सवारी आदि का  अवलोकन किया। कुलपति डॉ एनपी दक्षिणकर ने उन्हें विश्वविद्यालय एवं विश्वविद्यालय के अंतर्गत विभिन्न इकाईयों में संचालित शैक्षणिक, अनुसंधान एवं विस्तार गतिविधियों के बारे में संक्षिप्त ब्यौरा प्रस्तुत किया।

           मुख्यमंत्री के कृषि सलाहकार प्रदीप शर्मा ने उपस्थित प्राध्यापकों, वैज्ञानिकों से विश्वविद्यालय द्वारा अंगीकृत गॉव एवं गौठान के बारे में चर्चाकर कर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि छोटी-छोटी विभिन्न परियोजनाऐं तैयार कर विश्वविद्यालय शासन को प्रस्तुत करें। परियोजनाऐं ऐसी हो जिसका सामाजिक महत्व हो। छत्तीसगढ़ शासन हर स्तर पर विश्वविद्यालय को आगे बढ़ाने में सहयोग करेगा। शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरूवा, बारी योजनान्तर्गत गोबर, गौमूत्र तथा दूध से बनने वाले उत्पाद पर समय-समय पर पशुपालकों एवं डेयरी व्यवसायियों को तकनीकी एवं व्यवहारिक ज्ञान से प्रशिक्षित कर शासन द्वारा उन्हें दी जाने वाली सुविधाओं से अवगत कराया जाए ताकि उनके आय में वृद्वि हो सके। विश्वविद्यालय के कुलपति इस दौरान कुलसचिव, निदेशकगण, अधिष्ठाता, प्राध्यापकगण, विश्वविद्यालय जनसंपर्क अधिकारी, कृषि विज्ञान केन्द्र के समन्वयक एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण की उपस्थिति थे।


scroll to top