युकां अध्यक्ष ने कहा -पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह प्रत्येक बेरोजागर युवा के 90 हजार के कर्जदार
दुर्ग। दुर्ग जिला युवा कांग्रेस (ग्रामीण) के अध्यक्ष जयंत देशमुख ने बेरोजगारी भत्ते को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और पूर्व में 15 साल तक राज करने वाली भाजपा सरकार पर ही सवाल खड़ा कर दिया है। जयंत देशमुख ने कहा कि सन 2003 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के घोषणा पत्र में प्रत्येक बेरोजगार युवा को 500 रुपये मासिक बेरोजगारी भत्ता देने का वायदा किया गया था, जो सन 2003 से लेकर 2018 तक 15 साल तक लगातार 3 पंचवर्षीय डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में रहने वाली भाजपा सरकार द्वारा आज तक प्रदान नहीं किया गया । जो युवा 2018 में बेरोजगारी भत्ता के लिए पात्र था, आज 15 साल बाद वो अपात्र हो गये क्योंकि उसकी आयु 35 से 40 वर्ष के पार हो गयी है, यह सिर्फ इसलिए कि दुर्भाग्य से उसने वायदा खिलाफी करने वाली भाजपा सरकार को वोट दे दिया था। आज जब प्रदेश में जन हितैषी कांग्रेस सरकार व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रत्येक बेरोजगार युवा को 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है तो भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह प्रदेश के द्वारा विरोध किया जा रहा है व सवाल उठाया जा रहा है। जयंत ने कहा कि किसी भी संशय व प्रश्न के पूर्व भाजपा नेताओं और डॉ रमन सिंह को अपनी 15 साल की भ्रष्ट व किसानों को बोनस और युवाओ को बेरोजगारी भत्ता के नाम पर वायदा खिलाफी करने वाली सरकार के कार्यकाल पर नजर डालना चाहिए। उन्हें यह बताया चाहिए कि एक पात्र युवा जिसे 500 प्रतिमाह मिलना चाहिए था उसके 15 साल के हिसाब से 90 हजार रुपए कहां गए। इसका भुगतान युवाओं को डॉ रमन सिंह ने क्यों नहीं किया।
आज जब देश की गिरती जीडीपी के बाद भी छत्तीसगढ़ विकास की नई उचाईयां छू रहा है औऱ देश भर में विकास का रोल मॉडल बन चुका है। जब प्रदेश की कांग्रेस सरकार लाखों स्थानीय युवाओं को बेरोजगारी भत्ता 2500 रू देने जा रही है तो भाजपाइयों के पेट में दर्द हो रहा है। वे अपने चाल चरित्र के अनुसार प्रदेशवासियों को भ्रमित कर सरकार के विरुद्ध उकसा रहे हैं। लेकिन जब जब जनता उनके किये वादे याद दिलाती है, तब गायब हो जाते हैं। विषय विपरीत बात करते हैं, धर्म जाती विशेष पर उन्माद फैलाने का प्रयत्न करते हैं। अतः भाजपाइयों को व प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को पहले अपने नेता डॉ रमन सिंह से जवाब मांगना चाहिए कि औसतन 90 हजार रुपये जो उन्हें प्रदेश के युवाओं को चुकाने हैं, उसका भुगतान कब तक होगा।
युकां अध्यक्ष जयंत देशमुख ने आगे कहा कि ये समझ लिया जान उचित है कि भाजपा ने फिर जनता के साथ वायदाखिलाफी करके एक और झूठ को 15 साल अंजाम दिया है। ऐसे लोगो को संवेदनशील कांग्रेस सरकार व मुखिया भूपेश बघेल से बेरोजगारी भत्ते पर प्रश्न पूछने का कोई अधिकार नही बनता है।